होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pilibhit News: वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स को रास आ रहा है टाइगर रिजर्व, आप भी करना चाहते हैं सैर तो करें ये काम?

Pilibhit News: वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स को रास आ रहा है टाइगर रिजर्व, आप भी करना चाहते हैं सैर तो करें ये काम?

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति दूरदराज तक फैल रही है.

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति दूरदराज तक फैल रही है.

Pilibhit Tiger Reserve: पीलीभीत टाइगर रिजर्व तकरीबन 72000 हेक्टेयर में फैला है. इस खूबसूरत रिजर्व फॉरेस्ट में बाघ, तेंद ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

    पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की झोली में अब दो इंटरनेशनल अवॉर्ड आ चुके हैं. इसके अलावा यहां अनुकूल वातावरण में बेहतर ढंग से वन्यजीव संरक्षण हो रहा है. यही कारण है कि इस टाइगर रिजर्व की ख्याति दूरदराज तक फैल रही है. इस सत्र के दौरान टाइगर रिजर्व की सैर पर आए वाइल्डलाइफ फोटोग्राफरों द्वारा ली गई तस्वीरों को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

    पीलीभीत के जंगलों को सन 2014 में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था. यह टाइगर रिजर्व तकरीबन 72000 हेक्टेयर में फैला है. इस खूबसूरत रिजर्व फॉरेस्ट में बाघ, तेंदुए, भालू, हिरन प्रजाति आकर्षण का केन्द्र है. बेहतरीन संरक्षण के परिणाम स्वरूप पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 65 से भी अधिक हो गई है. वहीं, वन्यजीव से इतर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगलों के भीतर नदियों व नहरों का खूबसूरत जाल भी लोगों का मन मोह लेता है. यही कारण है कि अब सैलानियों के साथ ही साथ तमाम वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स व प्रतिष्ठित कैमरा कंपनियों के एंबेसडरों को भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व रास आ रहा है. हाल ही में निकॉन के एंबेसडर सुभाष नायर ने पीलीभीत टाइगर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनको अब तक 9 लाख लोग देख चुके हैं. वहीं, जयंत सरकार, कासिम जैसे तमाम वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स यहां एक्टिव रहते हैं.

    आप भी ऐसे कर सकते हैं सैर
    अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की खूबसूरत तस्वीरें देख कर यहां की सैर का मन बना रहे हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. इसके बाद आप शहर के नेहरू पार्क से जंगल सफारी वाहन ले सकते हैं. वहीं, आप सफारी के लिए टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेट पर भी जा सकते हैं. जबकि आ चूका बीच में बनी हट में भी ठहर सकते हैं. बुकिंग के लिए आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in पर विजिट कर सकते हैं.
    बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व की झोली में पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बाघों की संख्या दोगुनी से भी अधिक करने के लिए TX2 अवार्ड के अलावा बेहतर ढंग से संरक्षण के लिए हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने CATS एक्रेडिशन प्रदान किया है.

    Tags: Pilibhit news, UP news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें