रिपोर्ट – सृजित अवस्थी
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के नाम लगातार अंतरराष्ट्रीय ख्याति जुड़ती जा रही है. अन्तर्राष्ट्रीय TX2 अवॉर्ड के बाद अब PTR को कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड (CATS) का दर्जा मिला है. यह ख्याति पीलीभीत टाइगर रिजर्व को बाघों के बेहतर संरक्षण के लिए दिया गया है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व उत्तर भारत की प्रमुख टाइगर रिजर्व में से एक है. यहांकी बेहतरीन व अनुकूल आबोहवा के चलते लगातार वन्यजीव फलफूल रहे हैं. महज 6 साल में ही यहां बाघों की संख्या 25 से बढ़कर 65 से भी अधिक दर्ज की गई है. वहीं अगर जानकारों की मानें तो आगामी वन्यजीव गणना में यह संख्या 100 से भी अधिक होने की उम्मीद है.
टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियां बटोर रहा
बाघों के इस बेहतरीन संरक्षण के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. देश के तमाम अभ्यारण में भी यहां का मॉडल लागू किया जा रहा है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाघों की संख्या दोगुनी से अधिक करने के चलते PTR को TX2 अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. अब हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) की ओर से पीलीभीत टाइगर रिजर्व को कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टैंडर्ड (CATS) का दर्जा दिया गया है.
इन मानकों के आधार पर मिला CATS का दर्जा
अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि हाल ही में यह दर्जा दिया गया है. यह बाघ संरक्षण के मानकों पर खरा उतरने पर दिया जाता है. यह बाघ संरक्षण के मामले में ISO के समकक्ष का अंतर्राष्ट्रीय मानक है. यह बेहतरीन बाघ संरक्षण, मानव-वन्यजीव संघर्ष घटनाओं में कमी जैसे तमाम मानकों को ध्यान में रख कर दिया जाता है.
.
Tags: Pilibhit news, Uttarpradesh news
'द केरल स्टोरी' ही नहीं, कम बजट की ये फिल्में भी मचा चुकी हैं बवाल, बॉक्स ऑफिस पर हुई करोड़ों की बारिश
सिर्फ बेवकूफ ही ऐसा करेंगे....शोएब अख्तर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर कह डाली ऐसी बात, विवाद होना तय!
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव