सृजित अवस्थी
पीलीभीत. इन दिनों रमज़ान का पाक महीना चल रहा है. ऐसे में खजूर की मांग में इजाफा देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रोजदारों में मदीना शरीफ़ के अजवा खजूर की दीवानगी देखने को मिल रही है. इस खजूर का दाम 5,000 से 7,000 रुपये प्रति किलो तक होने के बावजूद भी लोग इसे पसंद करते हैं.
दरअसल रमजान के दौरान रोजेदार खजूर से इफ्तार करना पसंद करते हैं. यही कारण है कि अन्य ड्राई फ्रूट्स व फलों की तुलना में बाजार में खजूर की अधिक मांग होती है. आम दिनों के मुकाबले यह डिमांड कई गुना बढ़ जाती है. पीलीभीत में भी रोजदारों के बीच इंपोर्टेड किस्म के खजूरों की दीवानगी देखने को मिल रही है.
इस ख़ास खजूर की है सबसे अधिक डिमांड
इसमें भी सबसे अधिक मांग सऊदी अरब के मदीना शरीफ के अजवा खजूर की देखी जा रही है. ड्राई फ़्रूट विक्रेता सैय्यद फ़ैज़ अली ने बताया कि ज्यादातर लोग अजवा खजूर को पसंद करते हैं. इस खजूर की ज्यादा डिमांड होने की खास वजह है. माना जाता है अजवा खजूर नबी ए करीम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम का बहुत पसंदीदा खजूर है. पैगंबर मोहम्मद ने इस खजूर का पेड़ खुद लगाया था. मौजूदा समय में इस खजूर की कीमत 2,000 रुपए प्रति किलो से लेकर 14,000 रुपए तक है. लेकिन, धार्मिक मान्यता के चलते इतनी अधिक कीमत होने पर भी रोजदार इसे पसंद करते हैं.
बाजार में 2 दर्जन से अधिक वैरायटी के मिल रहे खजूर
ड्राई फ्रूट विक्रेता ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि आम तौर पर खजूर की कई किस्में बाजार में उपलब्ध होती हैं. लेकिन, रमज़ान के महीने में दो दर्जन से भी अधिक किस्में सऊदी अरब, ईरान, ईराक जैसे गल्फ देशों से मंगाई जाती हैं.
.
Tags: Pilibhit news, Ramadan, Ramzan, Up news in hindi
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है