सय्यद कयम रजा
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक शादी समारोह जंग का मैदान बन गया. यहां डांस करने के दौरान एक लड़की को टच करने पर कहासुनी से शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बाराती घायल हो गए. हालात ऐसे बन गए थे कि दूल्हा और दुल्हन को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला जनपद पीलीभीत के थाना बिलसंडा के अमन मैरिज हॉल का है. कस्बे की मदन मोहन कॉलोनी में रहने वाले गया प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा जितेंद्र राठौर और टिंकू, पड़ोस के रहने वाले सोनू अपने रिश्तेदार के बेटे की शादी समारोह में गया था. बारात में आए कुछ लोगों से सोनू की डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हो गई. बताया यह भी जा रहा है कि सोनू डांस कर रही किसी लड़की के टच हो गया था जिसको लेकर यह बवाल चालू हुआ.
आरोप है सोनू से ओमप्रकाश, कंधई लाल और भगवत सरन मारपीट करने लगे. दोस्त को पिटता देख जब जीवेंद्र राठौर व टिंकू उर्फ आदेश बचाने गए तभी दबंगों ने बेरहमी से उन्हें भी पीट दिया. पीड़ित युवक ने जब अपने परिजनों को मामले की सूचना देकर बुलाया, आरोप है तभी आरोपित लोगों ने ईट-पत्थर चलाए और बेल्टों से बेरहमी से मारा पीटा. इस संघर्ष में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई. दूल्हा-दुल्हन यदि समय रहते हुए विवाह समारोह से निकल नहीं जाते तो वह भी इस संघर्ष की चपेट में आ जाते.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया है. वही जीवेंद्र के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद और पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|