तेंदुए के शव को कब्जे में लेती वन विभाग की टीम.
सृजित अवस्थी, पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाके में बीते कई दिनों से चहलकदमी कर रहे तेंदुए का शव बीती शाम गन्ने के खेत में मिला है. विभाग के मुताबिक मृत तेंदुए की पूंछ में चोट के निशान हैं. हालांकि मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.
बीते कई दिनों से पीलीभीत में टाइगर रिजर्व से सटे तमाम इलाकों में तेंदुओं की चहलकदमी देखी जा रही है. वहीं बीते कुछ दिनों में तेंदुए के खेतों में काम कर रहे मजदूरों पर हमले के भी अनेकों मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में पीलीभीत के गजरौला इलाके के महुआ और सिरसा सरदह में तेंदुए ने हमले में ग्रामीणों को घायल किया था. ये गांव टाइगर रिजर्व की माला रेंज से सटे हैं. हमले की घटना के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंच कर निगरानी में जुटी थी.
ग्रामीणों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष
हालांकि तेंदुए खेतों में छिपा बैठा था. इसी दौरान गांव के ही एक खेत में तेंदुए के शव पड़े होने की खबर सामने आई. गौरतलब है कि हमले के बाद से ही ग्रामीणों में विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष था. ऐसे में ग्रामीणों के जुटने से पहले ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया. वन विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में तेंदुए की पूंछ में चोट के निशान की बात सामने आई है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा
हालांकि मौत के पीछे का असल कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक वानिकी के डीएफओ ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलने पर टीम ने फौरन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि तेंदुआ तकरीबन 6 साल का नर था.
.
Tags: Leopard, Pilibhit news, Uttar pradesh news
टाटा मोटर्स के शेयर ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, क्या है अगला टारगेट, एक्सपर्ट ने बताया- कहां बेचें-खरीदें ये स्टॉक
इस गार्डन में लगे हैं 15000 पेड़ और दो लाख सजावटी फूलों के पौधे, तस्वीरों में देखें इस अद्भुद गार्डन को
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स को बनाने होंगे खूब रन, जानें टॉप-6 का प्रदर्शन