सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कुछ छात्र नई बनी हुई सड़क को अपने हाथों से खोदते हुये नज़र आ रहे हैं. छात्रों और ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क के निर्माण कार्य में उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है. छात्रों के सड़क खोदने से नई बनी सड़क का कंस्ट्रक्शन मेटेरियल बाहर आ गया. मामला जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के सिरसा सरदाह गांव का है.
न्यूज़ 18 लोकल ने वायरल वीडियो के आधार पर गांव में जाकर पूरे मामले की पड़ताल की. यहां ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया है. ठेकेदार की ओर से घटिया मेटेरियल का इस्तेमाल कर सड़क बनाई गई है. ग्रामीणों ने इसको लेकर सवाल खड़े किये. वहीं, मौके पर मौजूद अधिकारियों और ठेकेदार से सड़क निर्माण पर बात की गई तब उन्होंने ग्रामीणों की नहीं सुनी. ग्रामीणों ने वायरल वीडियो में दिख रहे छात्रों को पहचानने से इनकार किया.
वीडियो वायरल होने के बाद जब यह मामला सुर्खियां बटोरने लगा तब आनन-फानन में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने गांव में कैंप करते हुए युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण का कार्य कराया.
विभाग के सहायक अभियंता सुरेंद्र कुमार से जब बातचीत करने का प्रयास किया गया तो पहले तो वो बचते नजर आए, लेकिन सवाल करने पर उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं हुआ था. उस दौरान ग्रामीणों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. विभाग की ओर से रोड को दुरुस्त करने का काम कराया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pilibhit news, Road broken, Up news in hindi