होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pilibhit News: इस गांव में क्यों CCTV की निगरानी में कटेगी गन्ने की फसल? जानिए पूरा मामला

Pilibhit News: इस गांव में क्यों CCTV की निगरानी में कटेगी गन्ने की फसल? जानिए पूरा मामला

पीलीभीत मे निगरानी के बीच कटेगी गन्ने की फसल.

पीलीभीत मे निगरानी के बीच कटेगी गन्ने की फसल.

वन विभाग ने यह इंतजाम किया है. एक गांव में 8 सीसीटीवी लगवाए जा रहे हैं. यही नहीं जब तक फसल नहीं कट जाती तब तक हथियारबंद ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : सुमित अवस्थी

पीलीभीत. आज के डिजिटल दौर में लगभग हर चीज़ सीसीटीवी की निगरानी में है. लेकिन अगर आपको सुनने को मिले की गन्ने की फसल की सुरक्षा भी कैमरे की निगरानी में की जाएगी तो हैरानी ज़रूर होगी. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में में देखने को मिल रहा है. यहां गन्ने की फसल सीसीटीवी तथा वन विभाग के कर्मचारियों की निगरानी में काटी जाएगी. ऐसा नहीं है कि जिले में हर जगह वन विभाग यह व्यवस्था कर रहा है बल्कि यह इंतजाम खास जगह पर ही किया गया है.

दरअसल पीलीभीत के अमरिया व न्यूरिया इलाके में उत्तराखंड की सुरई रेंज से निकले टाइगर ने आफत मचा रखी है. इलाके के टांडा बिजैसी गांव में बाघ की सबसे अधिक चहलकदमी देखी जा रही है. गांव के गन्ने के एक खेत में टाइगर देखे जाने की बात ग्रामीण कर रहे हैं. इन्ही सब परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हाल ही मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा मौके का मुआयना करने टांडा बिजैसी पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से पूरी स्थिति को लेकर चर्चा की और मौके पर 8 सीसीटीवी लगाने के साथ ही गन्ने की फसल को वनकर्मियों और सीसीटीवी की निगरानी में कटवाने के निर्देश दिए.

टाइगर के नरभक्षी होने की आशंका

पिछले डेढ़ महीने में इस इलाके में टाइगर अटैक की अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. ऐसे में स्थानीय निवासियों के बीच टाइगर के नरभक्षी होने की चर्चा हो रही है, हालांकि अधिकारी पगमार्क, कैमरा ट्रैप आदि के आधार पर ऐसी किसी सम्भावना से इनकार कर रहे हैं. उनका मानना है कि दो टाईगर उत्तराखंड की सुरई रेंज में लौट चुके हैं.

Tags: Pilibhit news, Tiger

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें