पीएम मोदी सुबह 10:25 कानपुर आएंगे और शाम 4:40 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे.
कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज कानपुर में मेट्रो (Kanpur Metro Rail Project) रेल परियोजना के पूर्ण खंड और बीना-पनकी मल्टीप्रोडक्ट पाइपलाइन परियोजना सहित कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. अपनी कानपुर यात्रा में सबसे पहले वे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद निरालानगर रेलवे मैदान में रैली को संबोधित करने के साथ ही मेट्रो ट्रेन समेत कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
पीएम मोदी सुबह 10:25 कानपुर आएंगे और शाम 4:40 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे. अपनी इस यात्रा में वह आईआईटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री व पदक प्रदान करेंगे. इसके बाद आईआईटी स्टेशन से ही मेट्रो ट्रेन में बैठकर गीतानगर तक आएंगे. फिर यहां से सड़क के रास्ते चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जाएंगे.
ये भी पढ़ें- IT Raid: तंबाकू से भरे 4 ट्रकों की कहानी जिसने बताया पीयूष जैन के खजाने का पता
इसके बाद हेलिकॉप्टर से रैली स्थल पहुंचेंगे, जहां पर परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे. वैसे तो कानपुर में मेट्रो का बजट 11076 करोड़ है, लेकिन अभी आईआईटी से मोतीझील के बीच तैयार रूट पर ही मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी देंगे.
ये भी पढ़ें- तहखानों, दीवारों और अलमारियों ने कैसे उगला कैश और सोना, देखें Photos
इसके अलावा 350 करोड़ से बने भारत पेट्रोलियम टर्मिनल का भी लोकार्पण करने के साथ ही कई अन्य परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी 25 लाभार्थियों से सीधे मुखातिब होंगे. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी भी रहेंगे.
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 10:25 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन पर उतरेंगे.
11:00 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे.
12:15 बजे आईआईटी के ऑडिटोरियम से निकलेंगे.
12:25 बजे आईआईटी में पहुंच प्रदर्शनी को देखेंगे.
12:30 बजे आईआईटी से मेट्रो से गीता नगर जाएंगे.
12:40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
12:50 बजे सीएसए हेलीपैड पर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री.
1:20 बजे निराला नगर रेलवे मैदान पहुंचेंगे.
1:45 बजे मंच पर पहुंचेंगे.
2:45 बजे निराला नगर मैदान से चकेरी रवाना होंगे.
3:20 बजे चकेरी एयरपोर्ट स्टेशन से दिल्ली जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Iit kanpur, Kanpur Metro, Kanpur news, Pm narendra modi