होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pratapgarh Election Result UPDATE: प्रतापगढ़ में बीजेपी के राजेंद्र कुमार 25 हजार वोटों से जीते

Pratapgarh Election Result UPDATE: प्रतापगढ़ में बीजेपी के राजेंद्र कुमार 25 हजार वोटों से जीते

यहां बीजेपी को बड़ी जीत हाथ लगी है.

यहां बीजेपी को बड़ी जीत हाथ लगी है.

Pratapgarh Assembly Seat Result live : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ विधानसभा सीट (Pratapgarh Assembly Seat) पर इस बार मु ...अधिक पढ़ें

    प्रतापगढ़.  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ विधानसभा सीट (Pratapgarh Assembly Seat)  पर इस बार मुकाबला बेहद कड़ा और दिलचस्‍प रहा मगर बीजेपी के राजेंद्र कुमार ने बाजी मार ली. पूरे 89,224 वोट हासिल कर के उन्होंने अपनी नजदीकी प्रतिद्वंदी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्‍णा पटेल को मात दे दी. दोनों के बीच 25,063 वोटों का फासला रहा. अपना दल (के) की ओर से कृष्णा प्रतापगढ़ सीट से चुनाव लड़ रही थीं. बहुजन समाज पार्टी से आशुतोष त्रिपाठी ( BSP Candidate Ashutosh Tripathi) मैदान में थे तो कांग्रेस से नीरज त्रिपाठी  (Congress  Candidate Neeraj Tripathi) चुनाव लड़ रहे थे. सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही थी. मगर बीजेपी ने जीत दर्ज की.

    प्रतापगढ़ सीट पर 27 फरवरी को वोट पड़े थे. इस सीट पर रोचक मुकाबला था. एक तरफ जहां केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अपना दल (एस) का भाजपा के साथ गठबंधन था तो अनुप्रिया की मां और बहन की पार्टी अपना दल (के) समाजवादी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी. सपा गठबंधन ने अनुप्रिया की मां कृष्‍णा पटेल को अपना उम्‍मीदवार बनाया था.

    2017 में जीता था अपना दल

    2017 में इस सीट से अपना दल (एस) से संगम लाल गुप्ता ने जीत दर्ज की. इस चुनाव में अपना दल का भाजपा के साथ गठबंधन था. संगम लाल गुप्ता  को 80,828 वोट मिले जबकि सपा के नगेन्द्र सिंह को 46,274  मत मिले थे. 2019 में संगम लाल के सांसद चुने जाने पर इस सीट पर उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव में भी अपना दल के राजकुमार पाल ने समाजवादी पार्टी के बृजेश वर्मा को हराया था. राजकुमार ने बृजेश वर्मा को 23228 वोटों के अंतर से हराया. राजकुमार को 52949 वोट मिले थे, वहीं बृजेश वर्मा को 29721 मत मिले थे.  वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि इस सीट पर असुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी इसरार अहमद तीसरे स्थान पर रहे.

    2007 में बहुजन समाज पार्टी के संजय कपूर चुने गए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के हाजी अब्दुल इस्लाम को हराया. 2012 में समाजवादी पार्टी के ही नागेंद्र सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के संजय कपूर को हराकर सीट पर कब्जा कर लिया. 1977 में इस सीट पर जनता पार्टी से संगम लाल गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. 1991 में इस सीट पर पहली बार भाजपा का खाता खुला था.

    3 लाख से ज्‍यादा मतदाता

    प्रतापगढ़ विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3 लाख से अधिक है, जिसमें पुरुष वोटर 1.66 लाख तो महिला मतदाता 1.40 लाख से अधिक हैं. इस बार भी प्रतापगढ़ सीट पर चुनावी मुकाबला रोचक होने की संभावना है.

    Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें