होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Babaganj Assembly Seat Result: विनोद कुमार ने सपा के गिरीश चंद्रा को दी शिकस्त, जानें किनको कितना मिला वोट

Babaganj Assembly Seat Result: विनोद कुमार ने सपा के गिरीश चंद्रा को दी शिकस्त, जानें किनको कितना मिला वोट

यहां पर मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है.

यहां पर मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा और सपा के बीच है.

Babaganj Assembly Seat Result: प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विधानसभा सीट (Babaganj Vidhan Sabha Chunav Result Live) से जनसत ...अधिक पढ़ें

Babaganj Assembly Seat Result: प्रतापगढ़ जिले के बाबागंज विधानसभा सीट (Babaganj Vidhan Sabha Chunav Result Live) से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विनोद कुमार जीत दर्ज की है. विनोद कुमार (VINOD KUMAR) ने सपा के गिरीश चंद्रा (SP Girish Chandra) को 15767 वोटों से हराया है. इस विधानसभा चुनाव (Babaganj Vidhan Sabha Chunav Result Live) में विनोद कुमार (VINOD KUMAR) को 67282 वोट मिले हैं, जबकि गिरीश चंद्रा (SP Girish Chandra) ने 51515 वोट हासिल किए हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार केशव पासी  (BJP Keshav Pasi) को 30391 वोट मिले हैं. इस चुनावी (Babaganj Vidhan Sabha Chunav Result Live) में मैदान में सपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

 बाबागंज विधानसभा सीट 2017 के परिणाम 

2017 में निर्दलीय से विनोद कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के पवन कुमार को 37160 वोटों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में उन्हें 87778 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के पवन कुमार को 50618 वोटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं  2012 के विधानसभा चुनाव में विनोद कुमार को 69332 वोट और बीएसपी उम्मीदवार महेंद्र कुमार को 27266 वोट हासिल हुए थे. मालूम हो कि 1993 के बाद से ही इस सीट से राजा भैया समर्थित उम्मीदवार जीत रहा है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)

उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें