प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने हथिगंवा क्षेत्र में अवैध शराब (Illegal Liquor) बनाने की कथित अवैध फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया है, जो गौशाला की आड़ में चलाई जा रही थी. इस दौरान वहां से 10 करोड़ रुपये की शराब और इसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद करने के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रयागराज क्षेत्र के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रेम प्रकाश ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा पर्सीपुर झाझामऊ में की गई संयुक्त कार्रवाई में गौशाला की आड़ में चलाई जा रही शराब बनाने की अवैध फैक्टरी पर छापा मारा गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान गौशाला में भूसे और पुआल में छुपा कर रखी गई सैकड़ों पेटी शराब बरामद की गई. यह शराब अवैध रूप से बनाई गई थी.
जेसीबी से करनी पड़ी खुदाई
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि गौशाला में खुदाई के दौरान भी भारी मात्रा में शराब तथा इसे बनाने में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरण बरामद किए गए. बरामद शराब की कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि गौशाला तथा अन्य संभावित ठिकानों पर व्यापक पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई का काम जारी है.जबकि गौशाला की आड़ में संचालित की जा रही यह फैक्टरी शराब माफिया गुड्डू सिंह की है, जिसकी तलाश की जा रही है.
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 20 लोगों की पहचान कर ली गई है. तोमर ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 45 लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और उनकी तलाश जारी है. जबकि सभी आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी. तोमर ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बनाई गई शराब की बरामदगी के अभियान के तहत शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कुंडा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शराब बनाने की अवैध फैक्टरी और एक दुकान पर छापा मारकर लगभग 50 लाख रुपये की शराब बरामद की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Illegal liquor, Illegal liquor drums, Illicit liquor business, Liquor Mafia, Pratapgarh news, Pratapgarh police, UP news, UP police
FIRST PUBLISHED : April 05, 2021, 08:01 IST