प्रतापगढ़ में लोगों से मिलतीं प्रियंका गांधी
Congress General Secretary for UP East, Priyanka Gandhi Vadra in Pratapgarh: Inse bada kaayar, inse kamzor Pradhanmantri maine zindagi mein nahi dekha hai. Rajnaitik shakti bade bade prachaar se nahi aati hai, TV pe dikhaane se nahi aati hai. pic.twitter.com/d6NeVKKa2A
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री में जनता की बात सुनने की शक्ति, जनता की समस्याओं को सुलझाने की शक्ति, आलोचना सुनने की शक्ति, विपक्ष दलों की बात सुनने की शक्ति होनी चाहिए. लेकिन ये प्रधानमंत्री आपकी बात सुनना छोड़िए, आपको जवाब देना नहीं जानते.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 9, 2019
इससे पहले प्रियंका गांधी ने बुधवार को दिल्ली में रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला था. प्रियंका ने कहा कि प्रियंका ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी के बड़े-बड़े होर्डिंग देखे, उसमें लिखा है दिल्ली वालों के दिल में भाजपा है, मोदी है. मोदी जी तो पांच साल पहले दिल्ली आए हैं, मैंने 47 साल से दिल्ली की गलियां घूमी हैं. प्रियंका ने कहा कि दिल्ली वालों के दिल की बात मैं बताती हूं. दिल्ली वाले मोदी जी की फ़िज़ूल को बातों से बोर हो चुके हैं.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि दिल्ली की लड़की मोदी जी को खुला चैलेंज दे रही है. चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी, जीएसटी, महिला सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने पूरे देश के नौजवानों से किए. आपने देश की जनता को धोखा दिया उन पर चुनाव लड़िए.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव: छठे चरण में मेनका, संजय व मुकुट बिहारी, सब की है तैयारी
भोजपुरी स्टार निरहुआ एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस, अब तक की 45 फिल्में
कानपुर में इस बाबा की हो रही चर्चा, 'मौत' के 4 घंटे बाद हुए थे जिंदा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Pm narendra modi, Pratapgarh S24p39, Priyanka gandhi, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019