लोकसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार अभियान में जुटे दिग्गज नेता एक-दूसरे पर निजी हमले करने से भी नहीं चूक रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर राफेल मुद्दे को लेकर 'चौकीदार ही चोर है' बयान के जरिये उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. इस बीच उन्होंने राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की. पीएम मोदी ने कहा, 'देश आपके पिता को बेशक 'मिस्टर क्लीन' के नाम से जानता है, लेकिन मिस्टर क्लीन का जीवनकाल 'भ्रष्टाचारी नंबर 1' के रूप में खत्म हुआ था.'
प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रैली करते हुए कही. शनिवार को हुई रैली में मोदी ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक इंटरव्यू में माना है कि वह मोदी से तब तक नहीं जीत सकते, जब तक मोदी की मेहनत, ईमानदारी और भारत भक्ति पर दाग नहीं लगाते.'
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- समय आने पर कांग्रेस को वाजपेयी की तरह चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
पीएम मोदी ने राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा, 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर 1 के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. नामदार ये अहंकार आपको खा जाएगा. ये देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता.'
बोफोर्स स्कैम का किया जिक्र
बता दें कि पीएम मोदी ने ये बयान बोफोर्स स्कैम को लेकर दिया है. 1980 में राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार में बोफोर्स घोटाला हुआ था. इसके बाद कांग्रेस की केंद्रीय सत्ता में वापस लौटने की उम्मीदें खत्म सी हो गई.
वोट कटवा कांग्रेस का पतन निश्चित
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा कि जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वह अब मानने लगी है कि हम तो उत्तर प्रदेश में सिर्फ वोट काटने के लिये चुनाव लड़ रहे हैं. इस 'वोट कटवा' कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, यह इसका जीता जागता सबूत है.
अमित शाह ने कमलनाथ सरकार को दी खुली चुनौती
देश के विकास में कोई सहयोग नहीं करता कांग्रेस परिवार
मोदी ने कहा, मैं किसी अखबार में पढ़ रहा था कि कांग्रेस की सरकार के वक्त राहुल के कारोबारी साझीदार को कैसे रक्षा सौदों में शामिल किया गया था. मीडिया में आई रिपोर्ट बहुत से सवाल खड़े कर रही है. जब सवाल उठता है तो वे लोग जांच कराने की बात करते हैं, मगर तमाम नोटिस के बावजूद वो जांच टीम में पेश नहीं होते. ऐसे मामलों में एक नागरिक के कर्तव्य के रूप में 'यह परिवार' कोई सहयोग नहीं करता है.
सपा-बसपा महागठबंधन पर कसे तंज
पीएम मोदी ने सपा-बसपा महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा, 'ये दोनों दल अपने-अपने मतदाताओं को एक-दूसरे के पास ऐसे भेज रहे हैं, जैसे कि बैंक खाते में पैसे 'ट्रांसफर' किये जाते हैं. ये लोग जातियों, समूहों की खरीद बिक्री कर रहे हैं, मगर इस बार लोगों को जमीर जग चुका है. आज जो लोग 'पहले आप, पहले आप' कह रहे हैं वो 23 मई को कहेंगे 'आप कौन'.' मोदी ने कहा कि आज तो आतंकवादी और उनके आका मोदी को हटाने के लये दुआएं मांग रहे हैं, लेकिन देश कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: All India Congress Committee, BJP, Lok sabha elections 2019, Narendra modi, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rajiv Gandhi, Sonia Gandhi
FIRST PUBLISHED : May 05, 2019, 08:03 IST