प्रतापगढ़ में सबसे ज्यादा इंटर पास प्रत्याशियों का बोलबाला
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav Results 2021) का समापन हो चुका है. जहां कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में जीत का परचम लहरा कर इनके चेहरे पर खुशी है, जबकी कई दावेदारों को इस बार भी हार का सामना करना पड़ा है. प्रतापगढ़ के पंचायत चुनाव में जनता ने कम पढ़े -लिखे प्रत्याशियों पर जमकर वोट बरसाए है. पंचायत चुनाव के बाद मिले आंकड़े बताते है तीन अंगूठा छाप यानी निरक्षर प्रत्याशी को मतदाताओं ने उनको वोट देकर अपने गांव और इलाके की सत्ता सौप दी है. जिला पंचायत सदस्य की तीन सीटें पर निरक्षर जिला पंचायत सदस्यों ने जीत हासिल किया है.
बता दें कि आसपुर देवसरा प्रथम सीट से लाल बहादुर 9238 वोट पाकर विजयी हुए है. आसपुर देवसरा सीट से अमरावती भी 15848 वोट पाकर जीत दर्ज किया है, जबकि लालगंज द्वितीय सीट से सुंदर लाल 4273 वोट पाकर जीत हासिल की है. जबकि कुंडा चतुर्थ सीट से सुधा 12020 वोट पाकर चुनाव जीत गयी है. इन चारों चुने हुए जिला पंचायत सदस्यों निरक्षर है. पंचायत चुनाव में तीन प्राइमरी तक शैक्षिक योग्यता रखने वाले तीन जिला पंचायत सदस्य में जीत का परचम लहराया है. लक्ष्मणपुर तृतीय सीट से 6049 वोट पाकर उमा सिंह ने जीत दर्ज किया है.
10 प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता का नहीं पता
जबकि सड़वा तृतीय से आसद अली, बाबागंज चतुर्थ सीट से राकेश को जीत मिली है. इन सभी की शैक्षिक योग्यता प्राइमरी तक है. वहीं जूनियर और हाईस्कूल तक पढ़े लिखे 8 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीते है. इंटर पास 11 सदस्य भी चुनाव में जीत का परचम लहराया है. जबकि स्नातक के 12 और परास्नातक तक पढ़ाई करने 8 प्रत्याशी जिला पंचायत के चुनाव में जीते है. 10 और जीते सदस्यों के शैक्षिक योग्यता का पता नहीं चल सका है, उनको अन्य में रखा गया है.
पीएचडी धारक महिला पुष्पलता ने दर्ज की जीत
पंचायत चुनाव में निरक्षर और कम पढ़े लिखे प्रत्याशी के अलावा हाईटेक डिग्री धारक भी चुनाव मैदान में उतरे थे. बिहार ब्लॉक के द्वितीय सीट से चुनावी समर में उतरी पुष्पलता को मतदाताओं ने दिल खोल कर वोट दिया. जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में उनको 9536 वोट मिले. जबकि पुष्पलता अकेले 40 प्रतिशत वोट हासिल कर चुनावी मैदान में विजयी हुई. इसके साथ वो कुल 57 जिला पंचायत सदस्यों में से सबसे पढ़ी-लिखी जिला पंचायत सदस्य के रूप में है. पुष्पलता प्रतापगढ़ में जीत दर्ज करने वाली अकेले पीएचडी डिग्री धारक है. वही सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य स्नातक तक पढ़े-लिखे है, उनकी संख्या 12 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, BSP, CM Yogi, Panchayat Chunav 2021, Pratapgarh news, Samajwadi party, UP news, UP police, Yogi government
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस