होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP News: राजा भैया के गढ़ में सपा ने दिखाया दम, जिला पंचायत अध्‍यक्ष की कुर्सी के लिए होगा कड़ा मुकाबला

UP News: राजा भैया के गढ़ में सपा ने दिखाया दम, जिला पंचायत अध्‍यक्ष की कुर्सी के लिए होगा कड़ा मुकाबला

प्रतापगढ़ जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी 16 सीट पर कब्‍जा किया है.

प्रतापगढ़ जिला पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी 16 सीट पर कब्‍जा किया है.

UP Panchayat Chunav Result: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) का जिला पंचायत चुनाव ...अधिक पढ़ें

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav Result) संपन्‍न होने के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए जंगे-ए-मैदान की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) का जादू इस बार भी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भी खूब चला है जिसके चलते उनके विरोधी खेमे में हड़कम्प मचा हुआ है. प्रतापगढ़ में बीती रात देर तक 57 सीटें में से 56 जिला पंचायत सदस्य की सीटों का परिणाम जिला प्रशासन ने घोषित कर दिया. जबकि इस दौरान 16 जिला पंचायत सदस्य की सीट जीत कर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और इसके चलते सपा के नेता और कार्यकर्ता खुश हैं.

पंचायत चुनाव के दौरान राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने एक बार फिर विरोधियों की घेराबंदी के बाबजूद 12 सीटें जीतकर अपना परचम लहरा दिया है. साफ है कि एक बार फिर उन्‍होंने सपा,भाजपा, बसपा और कांग्रेस को अपनी राजनीतिक शक्ति का आभास कर दिया. आखिर कई सालों से जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर उनके समर्थकों का कब्जा क्यों बरकरार है.

सात सीटों पर सिमटी भाजपा
प्रतापगढ़ में सपा ने 16, तो राजा भैया की पार्टी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, भाजपा पूरी ताकत झोंकने के बाद भी मात्र 7 सीट ही जीत हासिल कर सकी. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के गढ़ में कांग्रेस ने 5 सीट पर कब्जा जमाया है. जबकि बसपा समर्थित प्रत्याशी को दो सीट, अपना दल को 1 सीट और 13 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. यही नहीं, जिला पंचायत अध्‍यक्ष की कुर्सी के लिए सपा और राजा भैया के बीच दिलचस्‍प मुकाबला होगा, जिसमें 13 निर्दलीय प्रत्‍याशियों की भूमिका अहम रहेगी.

राजा भैया की पार्टी के ये प्रत्‍याशी जीते
जिला पंचायत सदस्‍य के तौर पर बिट्टन देवी, अजय कुमार, मोईज वेग, सुधा, अरुणा सिंह, रूपरानी, माधुरी, शोभा देवी, दिलीप कुमार, खुशबू देवी समेत 12 लोगों ने राजा भैया की पार्टी से जीत दर्ज की है. जबकि उनकी पार्टी के नेताओं का दावा है कि कई निर्दल प्रत्याशी भी राजा भैया को समर्थन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: भाजपा को जिला पंचायत में SP-BSP से मिल रही कड़ी चुनौती, देखें लखनऊ-वाराणसी समेत कई जिलों की लिस्‍ट

सपा ने भी जिला पंचायत की 16 सीटें पर किया कब्जा
सपा की तरफ से जय सिंह यादव, महेंद्र जुवैद, रामआसरे, पुष्पलता, संतरा देवी, राकेश सरोज, सुंदर लाल, लाल बहादुर, अमरावती देवी, विजय बहादुर यादव समेत 16 प्रत्याशियों ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दर्ज की हैं.

पांच बार जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में चार बार राजा भैया समर्थित का रहा है कब्जा
1995 में हुए जिला पंचायत के चुनाव में राजा भैया समर्थित अमरावती ने जीत का परचम लहराया था. 2000 में राजा भैया समर्थित विन्देश्वरी पटेल ने जीत हासिल की थी. जबकि 2005 में राजा भैया समर्थित प्रत्याशी कमला देवी विजयी हुई थीं. 2011 में बसपा के प्रमोद मौर्य ने राजा भैया के जीत का रथ रोकते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा कर लिया था,लेकिन 2016 में राजा भैया समर्थित प्रत्याशी उमा शकर यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा करते हुए अपना परचम लहरा दिया था.

Tags: Akhilesh yadav, Bjp government, BSP, CM Yogi Adityanath, Raja Bhaiya, Samajwadi party, UP news, UP Panchayat Chunav, UP Panchayat Chunav Result News Update यूपी पंचायत चुनाव रिजल्ट न्यूज अपडेट, UP Panchayat Chunav Results

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें