प्रतापगढ़ में चोरों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग (सांकेतिक फोटो)
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में गुरुवार देर रात चोरों ने यूपी पुलिस (UP Police) के जवान को गोली मार दी. गोली लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि होमगार्ड फायरिंग में बाल-बाल बच गया है. घायल सिपाही को सीएचसी लालगंज में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. सूचना पर लालगंज थाने और सीओ लालगंज मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बेखौफ चोर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
घटना लालगंज कोतवाली के स्थानीय बाजार की है. बताया जा रहा है कि आधा दर्जन चोर देर रात बाइक की एजेंसी का ताला तोड़कर उसमें चोरी करने के लिए घुस गए. इसी दौरान वहां डायल 112 पुलिस पहुंच गई. चोरों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चोरों की गोली से सिपाही राजकिशोर घायल हो गए. जिन्हें हालत गंभीर होने पर प्रयागराज के लिए रेफर किया गया है.
UP: अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, सीएम योगी का NSA के तहत कार्रवाई का आदेश
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं चोरी की वारदात भी सीसीटीवी में कैद हुई है. इधर, पुलिस ने सीसीटीवी डिवाइस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सिपाही को गोली मारने सूचना पर पहुचे एएसपी ने लालगंज कोतवाल और सीओ को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi, Encounter, Pratapgarh news, Pratapgarh police, Up crime news, UP police, Yogi government
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके
Bihar Board 2023: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल व असंतुष्ट स्टूडेंट्स के लिए एक और मौका, सप्लीमेंट्री एग्जाम और स्क्रूटनी के लिएआवेदन शुरू, जानें तरीका
खेसारी लाल यादव से लेकर त्रिशाकर मधु तक, 4 विवादों से हिल गया था भोजपुरी सिनेमा, अब तक नहीं भूले फैंस