होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Election: पांचवें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, राजा भैया समेत इन चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर

UP Election: पांचवें चरण के लिए आज थमेगा चुनाव प्रचार, राजा भैया समेत इन चेहरों की प्रतिष्ठा दांव पर

UP Electionपूर्वांचल की राजनीति में राजा भैया का अलग रसूख है. (File photo)

UP Electionपूर्वांचल की राजनीति में राजा भैया का अलग रसूख है. (File photo)

5th Phase UP Election Pool: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूच ...अधिक पढ़ें

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण (Fifth Phase) के लिए शुक्रवार को शाम 6 बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. पांचवें चरण में 27 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. पांचवें चुनाव में अमेठी (Amethi), रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सीटें हैं. इस चरण में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, इलाहाबाद पश्चिम से कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से नंद गोपाल नंदी, प्रतापगढ़ की पट्टी सीट से मोती सिंह जैसे मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है. पूर्व मंत्रियों अवधेश प्रसाद, तेजनारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय, कुंडा से रघुराज प्रताप सिंह मुख्य हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्गत निर्वाचन अधिसूचना के अनुसार 27 फरवरी को पांचवें चरण की जिन 61 विधान सभा सीटों के लिये मतदान होना है, उसमें तिलोई, सलोन, जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर, चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज, कुण्डा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर, चायल, फाफामऊ, सोरावं , फूलपुर, प्रतापपुर, हण्डिया, मेजा, करछना शामिल है.

UP: वाराणसी जेल में उपद्रव और तोड़फोड़, बंदी की मौत के बाद भड़के कैदियों ने किया हंगामा

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

इसके साथ ही पांचवें चरण में इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा, कोरावं, कुर्सी, राम नगर, बाराबंकी, जैदपुर , दरियाबाद, रूदौली, हैदरगढ़, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईगंज, बलहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोण्डा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर और गौरा विधान सभा सीट पर भी मतदान होना है. शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने हेतु प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

Tags: Akhilesh yadav, Ayodhya News, CM Yogi, Election Commission of India, Pratapgarh news, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें