Pratapgarh: बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे.
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पांचवें चरण (Fifth Phase Polling) का मतदान रविवार को जारी है. इसी बीच खबर आ रही है कि प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (SP Candidate Gulshan Yadav) की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. हमलावरों में गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं. आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई. आरोप लगाया जा रहा है कि गुलशन पर हमला राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. इसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आ रहा है. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी. फिलहाल गुलशन यादव अपने घर पर सुरक्षित हैं. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर बने हुई मतदान केंद्र पर जा रहे थे. मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद रहे 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया.
#UPElections2022 5th phase | Jansatta Dal Loktantrik’s Raghuraj Pratap Singh alias ‘Raja Bhaiya’, who is contesting from Kunda, casts his vote at a polling booth in Benti, says “Breaking your own record is a challenge in itself…will break my record.” pic.twitter.com/0sUt3KARPA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 27, 2022
उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए. मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया. हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले. बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. पुलिस अपनी सुरक्षा में गुलशन यादव को लेकर आगे जा रही है.
UP Election 2022: अमेठी की इस सीट पर अनोखी परंपरा, महाराज संजय सिंह से पहले पंचम धोबी ने डाला वोट
बता दें कि प्रतापगढ़ में सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है. 90 प्रत्याशी हैं और 24.50 लाख वोटर हैं. पांचवें चरण में जिले की सात सीट रामपुर खास, बाबागंज, कुंडा, विश्वनाथगंज, सदर, पट्टी, रानीगंज पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. सबसे अधिक विश्वनाथगंज में 19 प्रत्याशी हैं. जबकि रामपुर खास व रानीगंज में 14-14 प्रत्याशी, सदर में 13, कुंडा में 11 प्रत्याशी, पट्टी में 10 व बाबागंज में नौ प्रत्याशी हैं. सबसे अधिक मतदाता विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 98 हजार 555 हैं, जबकि सबसे कम बाबागंज में तीन लाख 19 हजार 206 हैं. आपको बता दें कि वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं. अब 20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना गुलशन यादव को उतार दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BJP, Pratapgarh news, Pratapgarh police, Raghuraj Pratap Singh, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022, UP police