प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करना शुरू कर दिए हैं. इसमें सबसे पहले राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal loktantrik) ने 5 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. राजा भैया की पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में पहली बार कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. इसके पहले राजा भैया निर्दलीय विधानसभा चुनाव जीते थे.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कुंडा विधायक राजा भैया की पार्टी है. वह इस चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुके हैं. इसके बाद ही जनसत्ता दल के महासचिव केएन ओझा ने पांच प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इसके पहले भी उनकी पार्टी 11 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. उनकी पार्टी ने दमखम के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है.
जानें किसे मिला कहां से टिकट
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक ने जिन प्रत्याशियों ने नाम जारी किए हैं उनमें लखनऊ कैंट से दुर्गेश सिंह दीपू को टिकट दिया है. अमेठी के गौरीगंज से नफीस अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है. अलीगढ़ के छर्रा विधानसभा से अखलाक अहमद, इटावा से मुकेश सेंगर, हरदोई के शाहाबाद से परिणिता सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी की ओर से सभी को चुनाव में जुट जाने को कहा गया है.
राजा भैया का प्रभाव प्रतापगढ़ कुडा क्षेत्र में काफी माना जाता है
राजा भैया का प्रभाव प्रतापगढ़ कुडा क्षेत्र में काफी माना जाता है. वह इस इलाके से लगातार चुनाव जीतते रहे हैं. राजा भैया ने हाल ही में अपनी पार्टी बनाई है. उन्होंने यूपी की कई विधानसभाओं में पार्टी के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jansatta Dal Loktantrik, Pratapgarh news, UP Assembly Elections, UP news