प्रतापगढ़. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी और मोदी के कार्यों की जमकर सराहना की. राजनाथ ने कहा कि यूपी में जबसे भाजपा सरकार आई है गुंडे अब बाहर रहना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि जेल की दीवारों के अंदर रहना पसंद करते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा कि बुलडोजर की चर्चा मैंने कभी नहीं सुनी थी. बुलडोजर चलते हुए मैंने सड़क पर देखा था. मैंने कहा कि अगर बुलडोजर कम पड़ें तो अगली बार और बुलडोजर खरीद लेना. जिन माफियाओं ने अलीशान महल खड़ा कर रखा था, उसको बुलडोजर से धराशाई करने बाद योगी ने फैसला किया कि वहां धनवान का घर नहीं बल्कि गरीबों का घर बनेगा.
वहीं राजनाथ ने कहा की किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये आपके खाते में पहुंच रहा है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री राजीव गाधी ने अपनी लाचारी व्यक्त करते हुए कहा था कि 100 पैसे ऊपर से भेजता हूं और 80 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. 15 पैसे ही लोगों तक ही पहुंचता है. हमारे प्रधानमंत्री करिश्माई काम कर रहे हैं.
सीधे किसान के खाते में पहुंच रहा है किसान सम्मान निधि का पैसा
किसान सम्मान निधि का छह हजार रुपये भेजते हैं तो पूरा पैसा आपको अब मिलता है. हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादी ठिकानों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की थी. भाजपा सरकार देश को पूरी दुनिया में मजबूत कर रही है. आज भारत आर्थिक रूप से भी आगे बढ़ रहा है और सुरक्षा के क्षेत्र में भी मजबूत हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pratapgarh news, Rajnath Singh, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections