Pratapgarh: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में राजा भैया की पार्टी की उम्मीदवार माधुरी पटेल के नामांकन में पहुंचे कोंग्रेसी नेता
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat Adhyaksh Chunav) पद के चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. किसी भी बड़ी पार्टी के पास बहुमत नहीं है, लेकिन सभी निर्दल जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में लाने का प्रयास तेज कर दिया है. शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नामांकन के दौरान कुछ खास तस्वीरें भी देखने को मिली. जिसके बाद से ही जिले में दो दिग्गज नेताओं के बीच गठजोड़ की सियासी चर्चा तेज़ हो गयी है. दरसअल राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रामपुर खास की विधायक व विधान मंडल कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्र उर्फ मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी भी मौजूद थे. उन्होंने जनसत्ता दल की प्रत्याशी माधुरी पटेल का नामांकन कराया। इतना ही नहीं जनसत्ता दल के नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाया. जिसके बाद से जिले में सियासी चर्चा शुरू हो गयी है.
राजा भैया और कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सियासी गठजोड़ हो गया है. कांग्रेस का प्रतापगढ़ में इकलौता गढ़ रामपुरखास विधानसभा मे राजा भैया की पार्टी को समर्थन मिल रहा है. हालांकि तस्वीरें ये बयान कर रही है की जनसत्ता दल को कांग्रेस 3 जुलाई को होने वाले वोटिंग के दौरान खुला समर्थन कर सकती है. भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस राजा भैया को अपने खेमे के जीते हुए जिला पंचायत सदस्यों के वोट जनसत्ता दल को करा सकती है. बता दें कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जीत हासिल की है. जबकी रामपुरखास विधानसभा में आधा दर्जन से अधिक जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस खेमे के है. ऐसे में राजा भैया की पार्टी को इन कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों समर्थन मिल जाएगा तो वो काफी मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगी.
पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ने राजा भैया समर्थित प्रत्याशी को दिया था समर्थन
अगर पिछले जिला पंचायत अध्यक्ष की चुनाव की बात करे तो कांग्रेस ने राजा भैया समर्थित प्रत्याशी उमा शंकर का समर्थन करते हुए उनको वोट दिए थे. इस बार भी कांग्रेस जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी को खुला समर्थन देती नजर आ रही है.
प्रतापगढ़ में चार प्रत्याशियों ने किया है नामांकन
प्रतापगढ़ के जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा से दो प्रत्याशी क्षमा सिंह और पूनम इंसान ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि जनसत्ता दल से माधुरी पटेल ने नामांकन किया है. सपा से अमरावती यादव चुनावी मैदान में है. सपा के पास 17 सबसे अधिक सीटे है, जबकि जनसत्ता दल के पास 12 सीटें है, भाजपा के पास 7 सीटे है. आंकड़े ये बताते हैं कि किसी पार्टी के पास भी बोर्ड बनाने के लिए बहुमत नहीं है, जबकी 14 निर्दल और 5 कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्यों ने जीत दर्ज की है. ऐसे में इनका वोट काफी अहम माना जा रहा है. निर्दल जिस पार्टी की तरफ रुख करेंगे उंसका चुनाव जीतना तय है.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में राजा भैया समर्थित का रहा है दबदबा
अगर पिछले पांच जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के आंकड़े पर गौर करें तो चार बार राजा भैया समर्थकों का कब्जा रहा है. सिर्फ एक बार राजा भैया के समर्थक को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी राजा भैया समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिल रहा है, लेकिन भाजपा के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: District Panchayat President Election, Pratapgarh latest news, Pratapgarh news, UP news
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
OnePlus ने पहले से और सस्ता किया अपना ये प्रीमियम स्मार्टफोन, ग्राहक धड़ाधड़ कर रहे हैं ऑर्डर!
PHOTOS: जैसे हम आसमान में हों और नीचे कोई जमीन नहीं! अद्भुत है बिहार का ग्लास ब्रिज, चीन-अमेरिका को भी देता है मात