लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सूब में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज होनी शुरू हो गई हैं. यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट (Kunda Assembly Seat) इस बार भी हॉट सीट मानी जा रही है. इसकी वजह हैं ‘रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया’. राजा भैया करीब तीन दशक से कुंडा सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं. उनके सामने किसी भी पार्टी की दाल नहीं गल सकी. पूर्वांचल की राजनीति में राजा भैया का अलग रसूख है. वर्ष 1993 से लगातार राजा भैया निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज करते चले आ रहे हैं.
कुंडा के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल (Jansatta Dal) ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जनसत्ता दल की ओर से जारी पहली लिस्ट के मुताबिक राजा भैया प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से चुनाव लड़ेंगे. राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को चुनाव आयोग ने स्थाई रूप से ‘आरी’ चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया है.
वहीं इस बार वह आरी चुनाव चिन्ह के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की लड़ाई में उतरेंगे. 6 बार से MLA राजा भैया ने कहा कि उन्होंने अन्य दल के साथ गठबंधन करने का मन अभी नहीं बनाया है. उनकी पार्टी अकेले ही यूपी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई दल उनसे गठबंधन के लिए आएगा तो बातचीत की जाएगी. फिलहाल जनसत्ता दल के पास वर्तमान में दो विधायक है.
रघुराज प्रताप सिंह न सिर्फ अपनी राजनीति, बल्कि शानो-शौकत वाली लाइफ-स्टाइल के लिए भी मशहूर हैं. बताया जाता है कि उनके पास की लग्जरी गाड़ियां हैं. इन गाड़ियों को दूर से ही पहचाना जा सकता है, क्योंकि इनके नंबर 0001 या फिर 0072 होते हैं. राजा भैया की कार के साथ बाइक का नंबर भी 0072 है.
राजा भैया का सियासी सफर
1997-1999- मंत्री, कार्यक्रम कार्यान्वयन.
1999-2000- मंत्री, खेल और युवा कल्याण.
2004-2007- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
2012-2017- मंत्री, खाद्य नागरिक आपूर्ति.
बीजेपी और सपा सरकारों में मंत्री
किन सरकारों में रहे मंत्री राजा भैया
कल्याण सिंह.
राम प्रकाश गुप्ता.
राजनाथ सिंह.
मुलायम सिंह यादव.
अखिलेश यादव.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Pratapgarh news, UP Assembly Election 2022, UP Election 2022, UP politics