होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Panchayat Chunav Results: जिंदगी की जंग हार कर भी प्रधान बनी महिला प्रत्याशी, जानें कितने वोट से मिली जीत

UP Panchayat Chunav Results: जिंदगी की जंग हार कर भी प्रधान बनी महिला प्रत्याशी, जानें कितने वोट से मिली जीत

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्‍प रहे हैं.

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्‍प रहे हैं.

UP Panchayat Chunav Results 2021: यूपी के प्रतापगढ़ में ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) के चुनाव में जिंदगी की जंग हारने वा ...अधिक पढ़ें

प्रतापगढ़. उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के रिजल्ट (UP Panchayat Chunav Results 2021) बड़े तेजी से आ रहे हैं. इस दौरान ग्राम प्रधान (Gram Pradhan) के चुनाव में किसी प्रत्याशी को जीत, तो किसी को हार का सामना करते हुए निराश होना पड़ रहा है. इसी बीच पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान कई रोचक मामले भी सामने आए हैं. प्रतापगढ़ में यूपी पंचायत चुनाव में एक मृतक प्रत्याशी ने जीत का परचम लहरा दिया, तो मतगणना स्थल पर हड़कंप मच गया.

दरअसल प्रतापगढ़ की कालाकांकर ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान मंजू सिंह की पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद तबीयत बिगड़ गयी थी और उसके बाद उनका निधन हो गया. प्रतापगढ़ में 19 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

मंजू सिंह की जीत से सब हैरान
मतगणना के बाद जब परिणाम आया तो मंजू सिंह को विजयी घोषित किया गया. 2021 के पंचायत चुनाव में मंजू सिंह के सामने उनके परिवार के ऐश्वर्य प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे. मतगणना के बाद मृतका मंजू सिंह 451 वोट पाकर विजयी हुईं, तो उनके प्रतिद्वंद्वी ऐश्वर्य प्रताप सिंह को 303 वोट मिले. इस प्रकार मृतका मंजू ने जिंदगी से जंग हराने के बाद भी प्रधानी का चुनाव जीत लिया. फिलहाल उनकी जीत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मृतका मंजू का कई वर्षों से प्रधानी के चुनाव में रहा दबदबा
कालाकांकर की निवर्तमान प्रधान मंजू सिंह पहली बार 2000 में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुनी गयी थीं. 2005 में ग्राम पंचायत की सीट आरक्षित होने पर उन्होंने अपने समर्थित प्रत्याशी राम लखन सरोज को जीत दिलाई. इसके बाद 2010 में मंजू के हाथ में ग्राम प्रधान की सत्ता फिर आ गई. यही नहीं, 2015 में मंजू सिंह फिर से अपने गांव से निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थीं. इस बार भी उन्‍होंने जीत हासिल की, लेकिन वह जिंदगी की जंग हार गईं.

कहीं 1 वोट तो कहीं तीन वोट से मिली जीत
प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव मतगणना में ग्राम प्रधान के तौर पर तमाम सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला है. कालाकांकर ब्लॉक की शेषपुर धनापुर ग्राम पंचायत में सुषमा मौर्य ने सिर्फ एक वोट से जीत दर्ज की. सुषमा को 254 वोट, तो उनके प्रतिद्वंद्वी विजय सिंह को 253 वोट मिले. जबकि सदर ब्लॉक के नौबस्ता गांव में शीलू ने अपने प्रतिद्वंद्वी विश्व प्रकाश को मात्र तीन वोटों से प्रधानी के कांटे के मुकाबले में परास्त किया. शीलू को 217 मत, तो उनके प्रतिद्वंद्वी विश्व प्रकाश को 214 मत मिले. इसके अलावा मधवापुर ग्राम पंचायत की प्रत्याशी श्यामवती ने सिर्फ पांच वोट से जीत दर्ज की. श्यामवती को 302 मत, तो उनकी प्रतिद्वंद्वी उर्मिला देवी को 297 मत मिले.

Tags: Gram Panchayat Chunav Results 2021, Pratapgarh news, Up gram pradhan chunav 2021 seat list, UP Panchayat Chunav, UP Panchayat chunav 2021, Up panchayat chunav latest news, Up panchayat chunav result 2021

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें