होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Vishwanathganj assembly seat result: विश्वनाथगंज से जीत लाल की जीत, सपा के सौरभ सिंह चुनाव हारे

Vishwanathganj assembly seat result: विश्वनाथगंज से जीत लाल की जीत, सपा के सौरभ सिंह चुनाव हारे

अयाहशाह विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

अयाहशाह विधानसभा चुनाव परिणाम 2022

Vishwanathganj Vidhan Sabha Chunav Result: विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) के जीत लाल ( ...अधिक पढ़ें

Vishwanathganj Vidhan Sabha Chunav Result: विश्वनाथगंज विधानसभा सीट से भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) के जीत लाल (JEET LAL) 48052 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. वहीं सपा के सौरभ सिंह (SAURABH SINGH) 38777 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जीत लाल (JEET LAL) ने सपा के सौरभ सिंह (SAURABH SINGH) को 48052 वोटों से हराया है. वहीं इंडिपेंडेंट कैंडिडेट संजय पांडेय (SANJAY PANDEY) 22962 वोटों के साथ तीसरे स्थान रहे.

बता दें कि 2017 में यहां भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल (एस) ने जीत दर्ज की थी. आरके वर्मा अब समाजवादी पार्टी में हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना दल (एस) ने जीत लाल (JEET LAL) को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. सपा की तरफ से सौरभ सिंह (SAURABH SINGH) साइकल पर सवार होकर जीत की उम्मीद कर रहे हैं. कांग्रेस से प्रशांत सिंह (PRASHANT SINGH) और बसपा की ओर से संजय (SANJAY) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

विश्वनाथगंज विधानसभा 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. पहले इसका नाम लक्ष्मणपुर और गड़वारा हुआ करता था. परिसीमन के बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. सपा से राजाराम पांडे विधायक चुने गए थे. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सिंधुजा मिश्रा को हराया था. उनके निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई. लोकसभा चुनाव 2014 के साथ यहां उपचुनाव भी हुआ, जिसमें अपना दल के राकेश कुमार वर्मा ने जीत दर्ज की थी.

विश्वनाथगंज  विधानसभा चुनाव परिणाम 2017

प्रत्याशी का नामपार्टी का नामस्थानकुल वोटवोट प्रतिशतवोटों का अंतर
राकेश कुमार वर्माअपना दलविजेता81,89941.65%23,358
संजय पांडेकांग्रेसदूसरा स्थान58,54129.77%
प्रमानंद त्रिपाठीबसपातीसरा स्थान33,87817.23%

विश्वनाथगंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2012 

विधानसभा चुनाव 2012प्रत्याशी का नामपार्टी का नामस्थानकुल वोटवोट प्रतिशतवोटों का अंतर
1.राजा रामसपा निर्दलीय49,13827%9,187
2.सिंधुजा मिश्रा सेनानी बसपादूसरा स्थान39,95122%

विश्वनाथगंज सीट पर 2017 के चुनाव में अपना दल (एस) ने जीत दर्ज की थी. राकेश कुमार वर्मा ने कांग्रेस के संजय पांडे को हार का मुंह दिखाया था. उन्होंने संजय पांडे को 23358 वोटों के बड़े अंतर से हराया था. राकेश वर्मा को 81899 वोट मिले थे. 2017 के चुनाव में कुल 41.65 प्रतिशत वोट पड़े थे.

विश्वनाथगंज विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो यहां कुल 3,50,109 वोटर हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या जहां 188762 है, वहीं महिला वोटर 161344 हैं. इस सीट का अभी तक यह इतिहास रहा है कि जिस पार्टी की जीत यहां हुई है, प्रदेश में उसी की सरकार बनती है.

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें