होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Pratapgarh News: जिला पंचायत सदस्यों ने बंद किए अपने मोबाइल फोन, राजा भैया समेत सभी दलों की बढ़ी टेंशन

Pratapgarh News: जिला पंचायत सदस्यों ने बंद किए अपने मोबाइल फोन, राजा भैया समेत सभी दलों की बढ़ी टेंशन

प्रतापगढ़ में सपा के पास 17 तो राजा भैया के 12 सीट हैं.

प्रतापगढ़ में सपा के पास 17 तो राजा भैया के 12 सीट हैं.

Pratapgarh Zila Panchayat Adhyaksh Chunav: यूपी के प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से दो प्रत्याशी क्ष ...अधिक पढ़ें

प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में जिला पंचायत अध्यक्ष (Zila Panchayat Adhyaksh Chunav) की बिसात पूरी तरह बिछ चुकी है. बस वोटिंग के लिए कुछ दिन ही शेष हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है, लेकिन इसी बीच सभी प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गयी है, क्योंकि डेढ़ दर्जन जिला पंचायत सदस्यों से जिला पंचायत अध्यक्ष के घोषित प्रत्याशियों का संपर्क नहीं हो पा रहा है. यही नहीं, कई जिला पंचायत सदस्य के मोबाइल फोन भी ऑफ हो गए हैं. इस बार राजा भैया (Raja Bhaiya) की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से माधुरी पटेल मैदान में हैं.

साफ है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को निर्वाचित सदस्य खोजे नहीं मिल रहे है,जिसके चलते प्रत्याशी परेशान हो उठे हैं. आखिर कैसे इन सदस्‍यों से संपर्क साध वोट मांगे जाएं. वहीं, चर्चा यह भी है कि दर्जनों जिला पंचायत सदस्यों ने इसलिए दूरी बन ली है, क्‍योंकि अध्‍यक्ष पद के सभी उम्‍मीदवार उनसे वोट देने की अपील करने के साथ उनके रिस्तेदारों और करीबियों से उनके ऊपर वोट देने का दबाव बना रहे हैं. यही नहीं, जिला पंचायत सदस्यों के सामने किसे वोट करें और किसे मना करें की दुविधा है. बस इसी वजह से सदस्यों ने सभी प्रत्याशियों से दूरी बना ली है.

भाजपा, सपा और राजा भैया के बीच टक्‍कर
बहरहाल, चर्चा है कि रानीगंज,पट्टी,सड़वा चन्द्रिकन के कई सदस्य प्रत्याशियों से मुलाकात नहीं कर रहे हैं और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर रखा है. बता दें कि प्रतापगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से दो प्रत्याशी क्षमा और पूनम इंसान ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि सपा से अमरावती और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से माधुरी पटेल भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रही हैं. जनसत्ता दल के सर्वसर्वा बाहुबली विधायक राजा भैया हैं. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासत पूरी तरह गर्म हो गयी है. सपा,जनसत्ता, भाजपा,जोड़तोड़ की राजनीति में जुट गए है,क्योंकि किसी भी दल के पास अध्‍यक्ष बनाने के लिए बहुमत नहीं है, इसलिए सभी दल के निर्दल जीते हुए प्रत्याशी को अपने पाले में लाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं. अगर आंकडों पर गौर करें तो प्रतापगढ़ में अखिलेश यादव की सपा के पास सबसे अधिक 17 सीटें है. जबकि राजा भैया के जनसत्ता दल के पास 12 सीटें हैं. वहीं, भाजपा के पास 7, तो कांग्रेस के पास 5 सीट हैं. इसके अलावा निर्दल जिला पंचायत सदस्यों ने 14 सीटें पर जीत का परचम लहराया है. साफ है कि सत्ता की चाभी इन्हीं निर्दल सदस्यों के पास है. हालां कि खबर ये भी है कि कांग्रेस ने राजा भैया के साथ गठजोड़ कर लिया है. दरसअल राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी के नामांकन के दौरान रामपुर खास की विधायक व विधान मंडल कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्र उर्फ मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी भी मौजूद थे.

आपके शहर से (लखनऊ)

चुनाव में राजा भैया समर्थित का रहा है दबदबा
अगर पिछले पांच जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के आंकड़े पर गौर करें तो चार बार राजा भैया समर्थकों का कब्जा रहा है. सिर्फ एक बार उनके समर्थक को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी राजा भैया समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिल रहा है, लेकिन भाजपा के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

Tags: Akhilesh yadav, BJP, CM Yogi, Pratapgarh news, Samajwadi party, UP news, UP Panchayat Chunav

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें