शादी के सात फेरे लेने से पहले रायबरेली MLA अदिति सिंह ने पिता को याद कर किया यह भावुक Tweet
News18 Uttar Pradesh Updated: November 21, 2019, 2:10 PM IST

आज शादी के बंधन में बंधेंगी रायबरेली की विधायक अदिति सिंह. (फाइल फोटो)
कांग्रेस MLA अदिति सिंह (Aditi Singh) ने पिछले साल दिसंबर में पिता अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) की मौजूदगी में हुई सगाई की फोटो भी ट्वीट किया है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 21, 2019, 2:10 PM IST
रायबरेली. रायबरेली (Raebareli) सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह (Congress MLA Aditi Singh) गुरुवार पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस विधायक अंगद सैनी (Congress MLA Angad Saini) के साथ शादी की बंधन (Wedding Ceremony) में बंधने जा रही हैं. शादी की तैयारियों के बीच उन्होंने अपने पिता अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) को याद कर एक भावुक ट्वीट (Emotional Tweet) किया है. उनका यह ट्वीट वायरल हो रहा है. अदिति सिंह ने इस ट्वीट में कहा है कि वह अपने पापा को मिस कर रही हैं.
लिखा- मिस यू पापा
अदिति सिंह ने पिछले साल दिसंबर में पिता अखिलेश सिंह की मौजूदगी में हुई सगाई की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक पिता का सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है. पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, लेकिन आज इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं. आपकी बहुत याद आ रही है!'
कुछ महीने पहले ही पिता का हुआ था निधनबता दें कि पिछले दिनों रायबरेली से कई बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की मौत हो गई थी. अखिलेश सिंह वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे. अदिति की शादी उन्होंने ही कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ तय की थी. उनकी इच्छा के मुताबिक ही अदिति और अंगद की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में हो रही है. अदिति ने न्यूज18 से बातचीत में बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो भी शादी की डेट नहीं बदलनी चाहिए. उनकी इस इच्छा को देखते हुए ही शादी की तारीख नहीं बदली गई.

मालूम हो कि 20 नवंबर को अदिति की मेहंदी की रस्म हुई. मेहंदी में कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत किया. आज होने वाली शादी में राजनेता, बॉलीवुड और क्रिकेटरों के शामिल होने की उम्मीद है.
(इनपुट: मोहन किशन)
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस MLA अदिति सिंह की शादी में सीएम योगी और प्रियंका भी हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस MLA अदिति ने बताया- इस तरह जारी रहेगी उनकी और अंगद की सियासी पारी
लिखा- मिस यू पापा
अदिति सिंह ने पिछले साल दिसंबर में पिता अखिलेश सिंह की मौजूदगी में हुई सगाई की फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक पिता का सबसे बड़ा सपना उसकी बेटी की शादी करना होता है. पापा आपने अंगद को मेरा सच्चा जीवनसाथी चुना, लेकिन आज इस खुशी के मौके पर आप नहीं हैं. आपकी बहुत याद आ रही है!'
कुछ महीने पहले ही पिता का हुआ था निधनबता दें कि पिछले दिनों रायबरेली से कई बार विधायक रहे अखिलेश सिंह की मौत हो गई थी. अखिलेश सिंह वर्षों से कैंसर से पीड़ित थे. अदिति की शादी उन्होंने ही कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ तय की थी. उनकी इच्छा के मुताबिक ही अदिति और अंगद की शादी 21 नवंबर को दिल्ली में हो रही है. अदिति ने न्यूज18 से बातचीत में बताया था कि उनके पिता ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो भी शादी की डेट नहीं बदलनी चाहिए. उनकी इस इच्छा को देखते हुए ही शादी की तारीख नहीं बदली गई.

अदिति सिंह ने शादी से पहले पिता के लिए किया भावुक ट्वीट
मालूम हो कि 20 नवंबर को अदिति की मेहंदी की रस्म हुई. मेहंदी में कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत किया. आज होने वाली शादी में राजनेता, बॉलीवुड और क्रिकेटरों के शामिल होने की उम्मीद है.
Loading...
(इनपुट: मोहन किशन)
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस MLA अदिति सिंह की शादी में सीएम योगी और प्रियंका भी हो सकते हैं शामिल
कांग्रेस MLA अदिति ने बताया- इस तरह जारी रहेगी उनकी और अंगद की सियासी पारी
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायबरेली से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 21, 2019, 1:52 PM IST
Loading...