ओलावृष्टि से नुकसान की भरपाई करेगी सरकार
रिपोर्ट: सौरभ वर्मा
रायबरेली: बीते दिनों हुई बेमौसम बरसात से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए योगी सरकार ने आदेश जारी कर किसानों की हुए नुकसान की भरपाई के लिए कृषि विभाग को निर्देशित कर दिया है. इसी कड़ी में रायबरेली जनपद में जिला अधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी सरकार के आदेश अनुसार कृषि विभाग की टीम को जिले में किसानों की फसल को ओलावृष्टि से नुकसान के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.
प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी या कोई भी सरकार प्राकृतिक आपदा रोक तो नहीं सकती, लेकिन किसानों को इससे होने वाले नुकसान की भरपाई जरूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए नुकसान के आकलन का काम शुरू हो गया है. उधर जिले के कई इलाकों में ओलावृष्टि के चलते फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश खुद खेतों में पहुंचे हैं.
कृषि अधिकारी के मुताबिक फसलें हरी होने के चलते बारिश का बहुत असर इन पर नहीं पड़ा है. लेकिन जहां ओलावृष्टि हुई है वहां नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि महाराजगंज और बछरावां में ज्यादा नुकसान हुआ है. जिसका आकलन किया जा रहा है. उधर जिला प्रशासन ने कृषि विभाग के दफ्तर में एक कंट्रोल की स्थापना की है. जहां किसान सीधे फोन करके फसलों को हुए नुकसान की जानकारी के साथ कैसे इसकी भरपाई हो जानकारी ले सकते हैं. कृषि विभाग ने इसके लिए लैंड लाइन नंबर 0535-2975369 पर सीधे काल करके अपनी समस्या बता सकते हैं.
ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी कंट्रोल रूम में दें
न्यूज 18 लोकल की टीम को जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश ने बताया की बेमौसम हुई बरसात व ओलावृष्टि से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार के आदेश पर जिले कृषि विभाग में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. जिसमें एक लैंडलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है. जिस भी किसान का ओलावृष्टि और बारिश से नुकसान हुआ है वह इस नंबर पर सीधे कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के हुए नुकसान का टीम भेजकर आकलन कराया जाएगा और शासन स्तर से मिलने वाली मदद भी दी जाएगी.
प्राकृतिक आपदा को रोका नहीं जा सकता
प्रदेश सरकार में उद्यान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी प्राकृतिक आपदा को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन हमारी सरकार किसानों के साथ खड़ी है. किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है. हर संभव मदद की जाएगी.
.
Tags: Compensation, Farmer story, Rae Bareli MLA, Rae Bareli News, UP news, Wheat crop