जिले के सीएमओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हालात पर विभाग नजर बनाए हुए है.
रिपोर्ट : सौरभ वर्मा
रायबरेली. जिले में बढ़ रहे डेंगू मरीजों से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. उसने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिससे कि मरीजों को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जागरूक करने के साथ ही इससे बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं. इस काम में आशा बहुएं और सफाई कर्मचारी महती भूमिका निभा रहे हैं.
आशा बहुएं घर-घर जाकर लोगों को इससे बचाव के उपाय बता रही हैं, तो साथ ही सरकार द्वारा इस बीमारी से बचाव के लिए चलाई जा रही योजनाओं को भी बता रही हैं. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा गांवों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव भी कराया जा रहा है. लोगों को अपने घरों के आसपास जल न जमा होने देने की सलाह दी जा रही है. लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि अपने-अपने घरों में लगे कूलर पंखे में भी समय से पानी बदलते रहें और अपने आसपास दूषित जल न इकट्ठा होने दें, जिससे कि मच्छर का लार्वा पनपने न पाए.
अपने घरों के आसपास दूषित जल न इकट्ठा होने दे. अपने शरीर को कपड़ों से ढंक कर रखें. यदि आपको लगातार कई दिनों से बुखार आ रहा है, तो अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में जाकर तुरंत जांच करा कर अपना समुचित इलाज कराएं.
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रायबरेली में जनवरी महीने से लेकर अब तक 32 मरीज डेंगू के पाए गए हैं. सभी मरीजों की जांच के उपरांत उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई. उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी गई. डेंगू के संक्रमित सभी मरीजों का समय-समय पर चिकित्सीय परीक्षण भी किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dengue alert, Rae Bareli News, UP news
अवॉर्ड नहीं ऑडियंस के प्यार को असली सफलता मानते हैं ये स्टार्स, कंगना, अजय देवगन और चौंका देगा तीसरा नाम
'पठान' ने चटा दी इन 9 फिल्मों को धूल, साउथ की 2 बड़ी फिल्मों को झटका'; सलमान-आमिर को भी नहीं छोड़ा, देखें LIST
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल