रायबरेली में भीषण सड़क हादसा. बाइक सवार तीन लोगों की मौत.
रायबरेली: रायबरेली में ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल है. बाइक पर कुल 4 लोग सवार थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए. किशोर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक समेत फरार हो गया. मामला मिल एरिया थाना इलाके का है.
जानकारी के अनुसार, राही गांव में चंद्रभान के घर में मांगलिक कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनकी मौसी की लड़की हिमांशी (15 वर्षीय) और नैंसी (18 वर्षीय) अपने भाई आर्यन (8 वर्षीय) के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चंद्रभान तीनों को अपनी बाइक अपाचे से घर छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान रायबरेली सुल्तानपुर मार्ग के डिघिया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने चारों को रौंद दिया.
काला जादू के नाम पर महिला से हैवानियत, अंगारों और कीलों पर चलाया, अस्पताल में भर्ती, केस दर्ज
38 वर्षीय चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन अन्य को जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने हिमांशी और नैंसी को मृत घोषित कर दिया. आर्यन को गंभीर हालत के चलते लखनऊ रेफर कर दिया. उधर ट्रक चालक घटना के बाद वाहन समेत फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
.
Tags: Rae Bareli News, Road accident, UP news
आपके बाल भी हो रहे हैं समय से पहले सफेद, 6 नेचुरल तरीकों का करें इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत
90s की सुपरहिट एक्ट्रेस थीं आयशा जुल्का, लेकिन कर बैठीं 1 बड़ी गलती... और फिर अच्छा खासा करियर हो गया तबाह
जब लोगों ने की सारा अली खान की जमकर खिंचाई, इन 5 फिल्मों में नहीं रास आई एक्टिंग, बोले- ओवरएक्टिंग की दुकान...