रायबरेली: बछरावां थाने में अपने भाई नोविकुवल इस्लाम के साथ महमूदा बेगम
रायबरेली. उत्तर प्रदेश सरकार यूपी पुलिस (UP POlice) को लगातार मित्रवत व्यवहार करने की नसीहत दे रही है, जिससे जनता में पुलिस की छवि को बेहतर किया जा सके. सरकार की नसीहत का ध्यान रखते हुए रायबरेली (Raebareli) जिले की बछरावां पुलिस ने ऐसा काम किया कि पूरे जिले में उसकी संवेदनशीलता चर्चा का विषय बन गई है. बछरावां पुलिस ने 8 साल पहले असम की रहने वाली अर्द्धविक्षिप्त महिला को उसके भाई से मिलवा दिया. मुलाकात का पल काफी भावुक करने वाला था. थाने में बिछड़ी बहन अपने भाई से मिलकर रो पड़ी, तो आसपास खड़े पुलिसवाले भी भावविभोर हो गए. यही नहीं पुलिसकर्मियों ने दोनों-भाई बहनों को वापस घर भेजने के लिए हवाईजहाज के किराए की व्यवस्था भी की.
थाना प्रभारी को गश्त के दौरान मिली महिला
बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे दिव्यांशी ढाबे के पास एक अर्द्धविक्षिप्त महिला भटक रही थी. थाना प्रभारी राकेश सिंह की गश्त के दौरान उस महिला पर नजर पड़ी तो उन्होंने उस महिला से बातचीत शुरू की. उस महिला की भाषा वो समझ नहीं पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने महिला को थाने पहुंचाया. उसकी देखभाल के साथ बातचीत जारी रखी गई. बातचीत से पता चला कि यह महिला असम की है और 8 साल पहले लापता हो गई थी. उसका नाम महमूदा बेगम है और वह असम के दोरांग जिले के खरसियास थाना क्षेत्र के मोआकारी गांव की रहने वाली है. पता लगाने पर जानकारी हुई कि स्थानीय थाने में एफआईआर भी दर्ज थी. महिला का पति बढ़ई का काम करता है और इसके चार बच्चे भी हैं.
असम के थाने किया फोन तो पता चली कहानी
बछरावां प्रभारी राकेश सिंह ने असम राज्य के खरसियास थाने में पता किया तो मामला सामने आया. इसके बाद महिला के परिजनों को सूचना दी गई. महिला के भाई नोविकुवल इस्लाम पुत्र आमिर उबेदुल्ला अपनी बहन को लाने की योजना बनाई लेकिन ट्रेन न चलने के कारण उसने स्थानीय थाने और लोगों की मदद ली और एयर टिकट पर लखनऊ पहुंचा. बुधवार को नोविकुवल जब बछरावां थाने पहुंचा तो बहन ने अपने भाई को देखते ही पहचान लिया. उसकी आंखें आंसुओं से भर गईं. इसके बाद थाना प्रभारी राकेश सिंह और उनकी टीम ने 8 साल से बिछड़े भाई बहन को हवाई जहाज से वापस भेजने की व्यवस्था कराई और लखनऊ रवाना कर दिया.
पुलिस ने लौटने का किया इंतजाम
थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि असम की रहने वाली अर्द्ध विक्षिप्त महिला को उसके भाई को सौंप दिया गया है. महिला 8 साल पहले लापता हुई थी उसके परिजनों से बात हुई तो उसका भाई उसे लेने आया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Raebareli News