होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Raebareli: रायबरेली के जिला कारागार में लगा हेल्थ कैंप, बंदियों की जांच कर चौंक गए डॉक्टर?

Raebareli: रायबरेली के जिला कारागार में लगा हेल्थ कैंप, बंदियों की जांच कर चौंक गए डॉक्टर?

Rae Bareli News: चिकित्सकों का कहना है कि मरीज जेल में बंद रहने और नए मरीज के संपर्क में आने के अलावा व्यक्तिगत साफ- सफ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सौरभ वर्मा

रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिला कारागार में चर्म रोगियों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. यह खुलासा हुआ है आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट (AIMS) द्वारा जेल के भीतर लगाए गए हेल्थ कैंप के दौरान कैदियों का संक्रमित होना बताया गया है. दअरसल एम्स ने जिला जेल में कैदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया था. इस दौरान लगभग 350 बंदियों की जांच की गई. जिनमें लगभग 50 से ज्यादा मरीज चर्म रोग और इतने ही दांतों की बीमारी से पीड़ित मिले. चिकित्सकों का कहना है कि मरीज जेल में बंद रहने और नए मरीज के संपर्क में आने के अलावा व्यक्तिगत साफ- सफाई पर ध्यान नहीं देते जिस कारण से उन्हें चर्म रोग की समस्या आ रही है.

जानकारी के अभाव में बंदियों को होती दिक्कत
जिला कारागार रायबरेली में मेडिकल परीक्षण कैंप में मौजूद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली की डीन डॉक्टर नीरज कुमारी ने बताया कि यहां पर एम्स रायबरेली के विभिन्न विभागों दंत विभाग विभाग, चर्म रोग विभाग ईएनटी विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा बंदियों के मेडिकल चेकअप के लिए कैंप लगाया गया था. क्योंकि यहां पर जो बंदी है उनका बाहर निकलना बहुत कम होता है और उन्हें जानकारी का अभाव रहता है.

जिसके कारण वह अपने स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाते. इसलिए समय-समय पर AIMS द्वारा यहां पर बंदियों के लिए मेडिकल चेकअप परीक्षण का आयोजन किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि जिला कारागार रायबरेली में सामान्यतः चर्म रोग के मरीज ज्यादा मिले हैं. जिन्हें हमारे डॉक्टरों द्वारा दवा दी गई और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह भी दी गई है.

Tags: Central Jail, Prisoners, Rae Bareli News, UP news, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें