रायबरेली जिला अस्पताल.
रिपोर्ट: सौरभ वर्मा
रायबरेली: अब अगर आपको डॉक्टरी सलाह की जरूरत है तो आपको अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने होंगे. आप सिर्फ एक नंबर पर कॉल कर डॉक्टरी सलाह घर बैठे ले सकते हैं. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सिर्फ एक नंबर पर कॉल करना पड़ेगा, जिसके बाद चिकित्सक आपको व्हाट्सएप के जरिए सुझाव देंगे.
बता दें कि रायबरेली जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत हो गई है, जहां पर चिकित्सक दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक ऑनलाइन संवाद के माध्यम से व्हाट्सएप पर मरीज का पर्चा देखकर चिकित्सकीय सुझाव देंगे. मरीज या उसके तीमारदार अस्पताल के इस 8853310109 नंबर पर कॉल करके चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे.
अलग-अलग चिकित्सक देंगे परामर्श
जिला चिकित्सालय रायबरेली में इस सुविधा के लिए अलग-अलग दिन अलग-अलग चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है. जिसमें सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को मानसिक रोग विभाग के चिकित्सक डॉ. योगेंद्र सिंह और डॉ. प्रदीप कुमार चिकित्सीय परामर्श देंगे. वहीं, मंगलवार को चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप वर्मा, डॉ. अशोक वर्मा, डॉ. अशोक गुप्ता और डॉ. प्रांजल चौरसिया ऑनलाइन संवाद के माध्यम से परामर्श देंगे. बुधवार को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार और डॉ. सलीम मरीजों से संवाद कर उन्हें उनकी बीमारी से संबंधित इलाज की जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
इस दिन बाल रोग विशेषज्ञ देंगे परामर्श
गुरुवार को हड्डी रोग विभाग के डॉ. एमपी सिंह, डॉ. डीपी सरोज व डॉ. प्रवीण पाल और शुक्रवार को जनरल सर्जन डॉ. प्रदीप अग्रवाल व डॉ. जेके लाल चिकित्सकीय परामर्श देंगे. वहीं शनिवार को रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र शर्मा ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ. शिव कुमार और डॉ. विवेक द्विवेदी रोगियों को ऑनलाइन माध्यम से चिकित्सीय सलाह देंगे. रविवार को अवकाश रहेगा.
रेडियोलॉजिस्ट तुरंत बताएंगे एक्स-रे जांच रिपोर्ट
जिला अस्पताल रायबरेली में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अल्ताफ हुसैन टेलीमेडिसिन सेंटर में मौजूद रहेंगे, यदि सीएचसी के डॉक्टर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन की जांच के बारे में उनसे ऑनलाइन जानकारी लेना चाहेंगे तो उनसे परामर्श ले सकेंगे. साथ ही यदि एक्स रे, सीटी स्कैन की रिपोर्ट व्हाट्सएप पर आ जाएगी तो वह तुरंत रिपोर्ट भी बना देंगे.
मरीजों को मिलेगी सहूलियत
जिला अस्पताल रायबरेली के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र मौर्य ने बताया कि टेली कंसल्टेंसी शुरू करने का उद्देश्य मरीजों को सहूलियत देना है. इससे मरीजों को घर बैठे ही चिकित्सीय सलाह मिल जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए चिकित्सक रोजाना 1 घंटे टेली मेडिसिन सेंटर में सेवाएं देंगे.
.
Tags: Health News, Rae Bareli News, UP news
Allu Arjun को पहली रात में वाइफ से मिला सरप्राइज, Sneha Reddy ने तोड़ा शादी का ये रिवाज, बड़े बुजुर्ग बोले...
क्रिकेटर्स को करोड़ों बांटने वाली IPL टीम कैसे करती हैं कमाई? कहां से आता है इतना पैसा? समझें रेवेन्यू मॉडल
Property Knowledge: सिर्फ खरीदते ही नहीं, बेचते वक्त भी कुछ बातों का रखें ध्यान, सबसे अच्छे दाम पर ही जाएंगे घर-जमीन