रिपोर्ट – सौरभ वर्मा
रायबरेली. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम श्री के तहत जिले के 36 विद्यालयों का चयन हुआ है. इन विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत बेहतर शिक्षा और मॉडल स्कूल की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा विभाग को बजट आवंटित किया जाएगा. साथ ही इन विद्यालयों में कक्षाओं का भी विस्तार होगा. इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों में प्ले ग्रुप से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं संचालित करने की योजना है. दरअसल अभी इन विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की पढ़ाई हो रही है. वहीं, पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालय मॉडल स्कूल के तरह बनाए जाएंगे. इन विद्यालयों में स्कूल भवन विस्तार के साथ ही डिजिटल क्लासरूम और डिजिटल लाइब्रेरी के साथ ही डिजिटल लेबोरेट्री भी बनाई जाएगी. इस योजना के तहत चयनित विद्यालयों को विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़ा जाएगा. इन विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पठन-पाठन एवं सीखने सिखाने के लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे विद्यालय
न्यूज़ 18 लोकल की टीम से बात करते हुए बीईओ गौतम प्रकाश ने बताया कि रायबरेली जनपद के अट्ठारह विकास क्षेत्रों के 2-2 विद्यालयों का चयन किया गया है. जिले के कुल 36 विद्यालय पीएम श्री योजना के तहत चयनित हुए हैं. अब इन विद्यालयों में प्ले ग्रुप से लेकर इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं चलाए जाने की योजना है. यह परिषदीय विद्यालय अब मॉडल स्कूल के नाम से जाने जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि यह विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जहां पर बच्चों को अच्छी से अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी.
बच्चों को मिलेंगी अत्याधुनिक तकनीक युक्त शिक्षा
पीएम श्री योजना के तहत विद्यालयों में बच्चों को अत्याधुनिक तकनीकी युक्त शिक्षा मिलेगी. इन विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी, डिजिटल क्लासरूम के साथ ही डिजिटल लेबोरेटरी बनाई जाएगी. इसी के साथ ही बच्चों को उनके पसंदीदा खेल खेलने व सीखने के भी मौके मिलेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Government School, Raebareli News, UP news