होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Raebareli News: सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस सख्‍त, गाजे-बाजे के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Raebareli News: सीएम योगी के आदेश के बाद पुलिस सख्‍त, गाजे-बाजे के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश की करोड़ों की संपत्ति कुर्क

हिस्ट्रीशीटर अपराधी हंसराज उर्फ बउवा पर कई मामले दर्ज हैं.

हिस्ट्रीशीटर अपराधी हंसराज उर्फ बउवा पर कई मामले दर्ज हैं.

Raebareli News: यूपी पुलिस (UP Police) सीएम योगी के आदेश के बाद अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है. इस बीच रायबरेली में प ...अधिक पढ़ें

रायबरेली. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) द्वारा अपराधियों पर सख्त एक्‍शन के आदेश के बाद यूपी पुलिस (UP Police) लगातर कहर बनकर टूट रही है. यूपी पुलिस अपराधियों का न सिर्फ एनकाउंटर कर रही बल्कि उनके अपराध द्वारा कमाई गई संपत्ति को भी कुर्क कर सरकार के खाते में जमा कर रही है. सीएम के निर्देशों पर आज डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के हिस्ट्रीशीटर बदमाश हंसराज उर्फ बउवा (Hansraj alias Bauwa) की सिविल लाइन्स स्थित गोरा बाजार की करोडों की संपति गाजे बजे के साथ कुर्क की गई. रायबरेली शहर कोतवाली पुलिस ने आज हिस्ट्रीशीटर सरगना राजू सोनार की गैंग के एक्टिव मेंबर हंसराज उर्फ बउवा की करोड़ों की संपत्ति गाजे-बाजे के साथ कुर्क कर ली और जल्द ही गिरोह के दूसरे सदस्यों पर भी कानूनी कार्यवाही होगी.

रायबरेली शहर कोतवाली के गोरा बाजार मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर कोतवाली पुलिस गाजे बाजे के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी हंसराज उर्फ बउवा के घर पहुंची. शहर कोतवाली प्रभारी अतुल सिंह और उनकी टीम ने गाजे-बाजे के साथ हिस्ट्रीशीटर अपराधी के घर पर संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा किया. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर अपराधी हंसराज उर्फ बउवा अपने घर पर नहीं मिला, लेकिन उसके परिजनों को कुर्की का नोटिस दिया. इसके साथ ही अपराधी हंसराज को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी गई है.

हिस्ट्रीशीटर अपराधी हंसराज उर्फ बउवा पर दर्ज हैं कई मामले
पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की माने तो हंसराज उर्फ बउवा पर हत्या और लूट जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर आज कोतवाली पुलिस ने उसके दो मंजिला मकान और एक निजी वाहन को कुर्क किया है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश की संपत्ति की कीमत एक करोड़ से ज्यादा की है जिसे उसने अपराध के दम पर बनाया है और उसे आज कुर्क किया गया है.

Tags: CM Yogi, Raebareli, Raebareli News, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें