होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /डैमेज कंट्रोल में जुटी प्रियंका गांधी के लिए 'बुरी खबर', रायबरेली संसदीय क्षेत्र में बगावत के सुर

डैमेज कंट्रोल में जुटी प्रियंका गांधी के लिए 'बुरी खबर', रायबरेली संसदीय क्षेत्र में बगावत के सुर

प्रियंका गांधी की मथुरा सभा में पीड़िता के परिजनों ने हंगामा किया था. (File photo)

प्रियंका गांधी की मथुरा सभा में पीड़िता के परिजनों ने हंगामा किया था. (File photo)

Raebareli News: कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भले ही कांग्रेस के डैमेज क ...अधिक पढ़ें

रायबरेली. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भले ही कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल में लगीं हो, लेकिन पुराने कांग्रेसियों की कथित उपेक्षा से बगावत परवान चढ़ती जा रही है. खुद उनकी मां सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से कांग्रेस में बगावत की सुलग रही चिंगारी राख से बाहर आने लगी है. संगठन में नए लोगों को तरजीह और राजीव-इंदिरा के समय के कांग्रेसियों को साइड लाइन किए जाने को लेकर कांग्रेसी गुरुवार को मुखर हो गए. यूथ कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि हम लोगों ने चुनाव लड़ कर अपने दम पर हजारों लोगों को पार्टी का मेम्बर बनाकर रायबरेली में कांग्रेस को मजबूत किया है, लेकिन आज हम लोग उपेक्षित हैं.

अनुज कुमार सिंह का कहना है कि हम लोगों पर कोई देख नहीं रहा है. कुछ चाटुकार, दलाल कांग्रेस के हैं ये पूरी तरह से जो कांग्रेसी विचारधारा के लोग हैं उन्हें हटाना चाहते हैं, दूर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा मेरी दरखास्त है सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मेरी आवाज को समझें और जाने नहीं तो हश्र वही होगा जो अमेठी का हुआ है.

कांग्रेस में बगावत
वहीं पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस शिवकुमार पाण्डेय ने कहा कि अभी नए संगठन में जो व्यवस्था है उसमें पुराने कांग्रेसी हैं. राजीव गांधी और इन्दिरा गांधी के जमाने के लोगों को किनारे कर दिया गया. नए कांग्रेसी जो कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं उनको ऊंचे-ऊंचे पदों पर बैठा दिया गया. हम लोगों की नाराजगी ये है कि हमारे न्याय पंचायत के अध्यक्षों ने अपनी कुछ बात हाईकमान तक पहुंचनी चाही तो उनको मनमानेे तरीके से निष्कासित कर दिया गया. उनके समर्थन में 35 कांग्रेसियों ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.

" isDesktop="true" id="3447757" >

ये भी पढ़ें:Uttarakhand Assembly Election 2022: विरासत के जरिए क्या सियासत का रण जीत पाएगी कांग्रेस?

शिवकुमार पाण्डेय का कहना है कि मैं कल भी कांग्रेस में था, आज भी कांग्रेस में हूं और मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा. कांग्रेस का नारा है अतीत की नींव पर भविष्य का निर्माण, लेकिन आज अतीत को मिटाया जा रहा है.  मेरे समय में जिसने कांग्रेस को खून-पसीने से सींचा आज उनको निष्कासित कर दिया गया. अब हमारी लड़ाई पुराने कार्यकर्ताओं के सम्मान की है.

Tags: Priyanka gandhi, Raebareli News, Sonia Gandhi, UP news, UP politics

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें