2012 में यहां पहली बार चुनाव हुआ और समाजवादी पार्टी की तरफ से अवधेश सिंह उर्फ़ मंजू सिंह ने बाजी मारी.
Rae Bareli Assembly Seat Result Live: रायबरेली विधानसभा सीट (Rae Bareli Vidhan Sabha Chunav Result Live) यूपी की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक थी. यह सीट कांग्रेस का मजबूत किला माना जाता है. रायबरेली में अब तक कमल नहीं खिल पाया है. ऐसे में इस बार बीजेपी ने इस सीट से अदिति सिंह (BJP Aditi Singh)को उतारा था जिन्होंने जीत हासिल की है. भाजपा की अदिति सिंह को 101974 वोट मिले. जबकि सपा के राम प्रताप यादव को 94294 वोट मिले. अदिति सिंह क मुकाबला कांग्रेस के डॉ मनीष चौहान (Congress Manish Chauhan) से हो रहा था. वहीं सपा की तरफ से आरपी यादव (SP Candidate RP Yadav) अपनी दावेदारी ठोंक रहे थे. बसपा ने मो अशरफ (BSP MO Ashraf) को अपना अपना उम्मीदवार बनाया था.
रायबरेली विधानसभा सीट
रायबरेली विधानसभा सीट पर बीजेपी का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है. बीजेपी को उम्मीद है कि अदिति सिंह के सहारे इस सीट पर कमल आज खिल सकता है. अगर इतिहास की बात करें तो सबसे अधिक बार कांग्रेस यहां से जीती है. अदिति के पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह लगातार पांच बार विधायक रहे. उनके बाद अदिति सिंह ने उनकी विरासत को संभाला और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंची. लेकिन चुनाव से ठीक पहले अदिति सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. अदिति सिंह के जाने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि वह इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे. उधर सपा और बसपा भी इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रही है. 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 16 हजार 564 वोटर रजिस्टर्ड थे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)
उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections