होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Sareni Assembly Seat Result: सरेनी सीट पर सपा ने बीजेपी को हराया, देवेंद्र प्रताप सिंह को मिली जीत

Sareni Assembly Seat Result: सरेनी सीट पर सपा ने बीजेपी को हराया, देवेंद्र प्रताप सिंह को मिली जीत

सूरज सिंह सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के भतीजे हैं.

सूरज सिंह सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह के भतीजे हैं.

Sareni Assembly Seat Result: सरेनी विधानसभा सीट ( Sareni Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर जबरदस्त मुकाबला था. यहां ...अधिक पढ़ें

Sareni Assembly Seat Result: सरेनी विधानसभा सीट ( Sareni Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर जबरदस्त मुकाबला था. यहां भाजपा के धीरेंद्र बहादुर सिंह (BJP Dhirendra Bahadur Singh) और सपा के उम्मीदवार देवेंद्र प्रताप सिंह (SP Candidate Devendra Pratap Singh) के बीच आमने-सामने का मुकाबला था. कांग्रेस ने सुधा द्व‍िवेदी (Congress Sudha Dwivedi) तो बसपा ने  ठाकुर प्रसाद यादव (BSP Thakur Prasad Yadav) को मैदान में उतारा था. इस सीट पर भाजपा को पछाड़ते हुए देवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत हासिल कर ली है.

 सरेनी विधानसभा सीट

2017 के विधानसभा चुनाव में 24 साल बाद इस सीट पर कमल खिला था. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सामने इस सीट पर जीत का सिलसिला दोहराने की चुनौती है. बीजेपी ने यहां से अपने सिटिंग विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह पर ही भरोसा जताया. उधर कांग्रेस ने बीजेपी की बागी सुधा द्विवेदी को मैदान में उतारा है. इसके अलावा सपा ने पूर्व विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट दिया है. बहुजन समाज पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे ठाकुर प्रसाद पर ही एक बार फिर दांव लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः Rae Bareli Assembly Seat Result Live: रायबरेली विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान में बीजेपी की अदिति सिंह आगे

अगर 2012 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो समाजवादी पार्टी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. देवेंद्र प्रताप सिंह ने बीएसपी के सुशील कुमार को 12919 मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. वहीं भारतीय जनता पार्टी को पांचवां स्थान हासिल हुआ था.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)

उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें