मौसम के साथ बदला स्कूलों का समय
रिपोर्ट- सौरभ वर्मा
रायबरेली: बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों के संचालन समय में एक बार फिर बदलाव किया है. शीतलहर के चलते स्कूलों के संचालन समय 10:00 बजे से 2:00 बजे तक कर दिया गया था. लेकिन मौसम सामान्य होने पर इस समय को पूर्वत समय 9:00 बजे से 3:00 बजे तक कर दिया गया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली द्वारा पत्र जारी करते हुए जिले के सभी परिषदीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सचिव के निर्देश पर बदलाव करने का आदेश पत्र जारी कर दिया गया है.
शीतलहर के चलते बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस वजह से विद्यालय के समय में बदलाव किया गया था, लेकिन मौसम सामान्य होने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने पुनः स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पत्र जारी कर जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिले में संचालित सभी सहायता प्राप्त हुआ मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को इसका कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देशित किया.
स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शीतलहर के चलते जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों एवं सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में बदलाव 10:00 से 2:00 तक किया गया था. जिससे बच्चों को ठंड के मौसम में कोई तकलीफ ना हो, लेकिन मौसम सामान्य होने पर पूर्वत समयानुसार 9:00 बजे से 3:00 तक कर दिया गया है. इसके लिए जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिले के सभी सहायता प्राप्त व मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र जारी करते हुए निर्देशित कर दिया गया है.
.
Tags: Government primary schools, Rae Bareli News, School news, UP news
8 हॉलीवुड स्टार्स पर पड़ी AI की नजर, टॉम क्रूज से लियानार्डो तक भारतीय रंग में जीत रहे दिल, 'आयरन मैन' सबसे अलग
Career Tips: आसान होगा विदेश में पढ़ाई का सपना, ऐसे निकलेगी पॉकेट मनी, इन बातों का रखें ख्याल
2 सीक्वल और 1 रीमेक, क्या अक्षय से फ्लॉप एक्टर का टैग हटाएंगी ये 5 फिल्में? 'पठान' से भी अधिक एक्शन फिल्म का बजट