होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /रायबरेली में SP की अनोखी पहल, सभी ट्रैफिक कर्मियों को वितरित किया छाता

रायबरेली में SP की अनोखी पहल, सभी ट्रैफिक कर्मियों को वितरित किया छाता

X
पुलिस

पुलिस कर्मियों को छाता देते SP.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तेज धूप हो या बरसात हमारे ट्रैफिक के पुलिस जवान जिम्मेदारी के साथ शहर के याता ...अधिक पढ़ें

सौरभ वर्मा/रायबरेली. रायबरेली के पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने ऐसा काम किया है जो पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन सकता है. उन्होंने तपती धूप में चौराहों पर ट्रैफिक ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को छाता बांटा है. अब से चौराहों पर छाता लेकर ट्रैफिक सिपाही ड्यूटी करेंगे. दअरसल, पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में भी भीषण गर्मी पड़ रही है. बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी भी देखी जा रही है.

ऐसे में तेज धूप और बारिश में भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी एक क्षण को भी अपनी पोस्ट नहीं छोड़ सकते. इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कर्मियों को छाता वितरित किया. इसके साथ ही छाते के साथ ड्यूटी देने की भी परमीशन दी है. पुलिस कर्मी एसपी आलोक प्रियदर्शी की इस पहल को खूब सराह रहे हैं.

तेज धूप के साथ गर्मी से मिलेगी राहत

रायबरेली शहर में तैनात ट्रैफिक आरक्षी अभिषेक यादव ने बताया कि यह हमारे कप्तान साहब की हम पुलिस वालों के लिए नेक पहल है. अब हम लोगों को भीषण गर्मी व तेज धूप से राहत मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कप्तान साहब ने छाता लेकर ड्यूटी करने का भी आदेश कर दिया है. उनके इस कार्य से हम सभी पुलिसकर्मी बहुत ही प्रसन्न हैं. हम सभी लोग उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं.

धूप हो या बारिश पूरी जिम्मेदारी से निभाते है फर्ज

पुलिस अधीक्षक रायबरेली आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि तेज धूप हो या बरसात हमारे ट्रैफिक के पुलिस जवान अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का कार्य करते हैं. इसलिए हमने उन्हें बारिश व धूप से बचाव के लिए छतरी प्रदान की है, जिससे वे लोग अपने आप को तेज धूप व बारिश से बचा सकें और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने ड्यूटी को अंजाम दें.

Tags: Latest hindi news, Raebareli News, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें