रायबरेली में एक सनकी ग्राहक ने टेलर की गली दबाकर हत्या कर दी.
रायबरेली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Rae Bareli) में मामूली कहासुनी के चलते बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां एक सनकी ग्राहक ने कपड़ों की फिटिंग को लेकर हुए विवाद (Dispute) में टेलर (Tailor) की गला दबाकर हत्या कर दी. मामला शहर के कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले का है.
जानकारी के अनुसार मृतक टेलर अब्दुल मजीद खान की कोतवाली के इंदिरा नगर क्षेत्र में दुकान है. मृतक के बेटे अब्दुल नईम ने बताया कि दुकान के बगल में सलीम इलेक्ट्रीशियन की दुकान है. आज वो हमारी दुकान पर आया तब मैं प्रेस कर रहा था और पिता अब्दुल मजीद (59) काउंटर पर खड़े थे. इतने में सलीम आया और पिता से उलझ गया कि कैसे कपड़े सिल दिए हैं मास्टर. उसने बड़ी अकड़ में बात की. इस पर मेरे पिता ने कहा अगर ढीला है तो टाइट हो जाएगा तुम बात कैसे कर रहे हो.
UPSC लैटरल एंट्री पर अखिलेश यादव का तंज, खुद को ठेके पर देकर भ्रमण पर निकल जाए BJP सरकार
इस पर सलीम ने आपा खो दिया और मेरे पिता जी के ऊपर टूट पड़ा. तब तक पड़ोस का एक और व्यक्ति भी मौके पर आ गया और बीच-बचाव करने लगा. लेकिन सलीम नहीं माना और मेरे पिता का गला दबा दिया. इस पर मैंने और मेरे एक भतीजे ने पिता को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसने काफी जोर से गर्दन दबा रखी थी, जिससे गर्दन नहीं छुटी.
इसके बाद मैंने कैंची उल्टी करके उसके हाथ पर मारा तो उसने पिता की गर्दन छोड़ी. तब तक पिता जमीन पर गिरे और उनकी जान जा चुकी थी. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष से शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Up news in hindi, UP police
दिल्ली के शख्स ने वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए किया अप्लाई, अकाउंट से गए 9 लाख रुपये, हैरान कर देनी वाली है घटना!
एक ही परिवार से हैं बॉलीवुड के ये एक्टर्स- एक्ट्रेसेज, खास है रिश्ता, नहीं जानते होंगे ये बातें
Vikram Samvat 2080: राजस्थान में निकली ऐतिहासिक रैली, 3000 बाइक से 51 KM का सफर किया तय, PHOTOS