होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Unchahar Assembly Seat Result: ऊंचाहार सीट पर भाजपा की हार, सपा के मनोज पांडेय 6621 वोटों से जीते

Unchahar Assembly Seat Result: ऊंचाहार सीट पर भाजपा की हार, सपा के मनोज पांडेय 6621 वोटों से जीते

ऊंचाहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 2022

ऊंचाहार विधानसभा चुनाव के परिणाम 2022

Unchahar Assembly Seat Result: ऊंचाहार विधानसभा सीट (Unchahar Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर कांटे की टक्कर हुई. य ...अधिक पढ़ें

Unchahar Assembly Seat Result Live: ऊंचाहार विधानसभा सीट (Unchahar Vidhan Sabha Chunav Result Live) पर कांटे की टक्कर हुई. यहां भाजपा के अमरपाल मौर्य (BJP Amarpal Maurya) और सपा के उम्मीदवार मनोज पांडेय (SP Candidate Manoj Pandey) के बीच आमने-सामने का मुकाबला हुआ. कांग्रेस ने अतुल स‍िंह (Congress Atul Singh) तो बसपा ने अंजलि मौर्य (BSP Anjali Maurya) को मैदान में उतारा था. हालांकि सपा के मनोज पांडेय ने 6621 वोटों से भाजपा को हराते हुए जीत हासिल कर ली है.

ऊंचाहार विधानसभा सीट

ऊंचाहार सीट को पहले डलमऊ विधानसभा सीट के रूप में जाना जाता था. इस सीट से कांग्रेस के कुंवर हरिनारायण सिंह सबसे ज्यादा चार बार विधायक रहे. हरिनारायण सिंह के निधन के बाद 1993 में कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई थी. 1996 में स्वामी प्रसाद मौर्य यहां से जीते और बसपा सरकार में मंत्री बने. 2002 और 2007 में भी स्वामी प्रसाद मौर्या इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः Harchandpur Assembly Seat: बीजेपी के राकेश सिंह क्या कांग्रेस के गढ़ में खिला पाएंगे कमल?

ऊंचाहार सीट की बात करें तो चाहे राम मंदिर आंदोलन रहा हो या फिर मोदी लहर, कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ में बीजेपी की स्थिति कभी अच्छी नहीं रही. अगर सामाजिक समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक दलित मतदाता हैं. उसके अलावा यादव, मौर्या, ब्राह्मण, राजपूत और अन्य ओबीसी वोटर्स भी बड़ी संख्या में हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 (UP Assembly Elections 2017)

उत्तर प्रदेश की सत्तरहवीं विधानसभा के लिए आम चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक सात चरणों में आयोजित हुए थे. इन चुनावों में मतदान प्रतिशत लगभग 61% रहा था. भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीटें जीतकर बहुमत प्राप्त किया था. समाजवादी पार्टी को 47 सीटें और बसपा को 19 सीटों पर जीत मिली थीं. वहीं कांग्रेस को सात सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें