होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Harchandpur Assembly Seat Result : हरचंदपुर में सपा के राहुल राजपूत ने 14489 वोटों से भाजपा को हराया

Harchandpur Assembly Seat Result : हरचंदपुर में सपा के राहुल राजपूत ने 14489 वोटों से भाजपा को हराया

Harchandpur Assembly Seat: क्या कांग्रेस के बागी इस सीट पर खिला सकेंगे कमल

Harchandpur Assembly Seat: क्या कांग्रेस के बागी इस सीट पर खिला सकेंगे कमल

Harchandpur Assembly Seat Result : यूपी के रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट (Harchandpur Assembly Seat) कांग्रेस ...अधिक पढ़ें

    हरचंदपुर. यूपी के रायबरेली जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट (Harchandpur Assembly Seat) कांग्रेस का गढ़ रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के इस किले को ध्वस्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. इस बार बीजेपी ने कांग्रेस से आए राकेश सिंह को टिकट द‍िया था. राकेश स‍िंह इस सीट पर मौजूदा व‍िधायक हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने राहुल राजपूत पर दांव लगाया था जिन्होंने . 14489 वोटों से भाजपा को हरा दिया है. इसके अलावा बसपा ने शेर बहादुर सिंह लोधी को टिकट द‍िया था जबक‍ि कांग्रेस ने सुरेंद्र विक्रम सिंह को चुनाव मैदान में उतारा था.

    हरचंदपुर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस का सर्वाधिक बार कब्जा रहा है. बीजेपी अभी तक यह सीट जीत नहीं सकी है. लेकिन इस बार कांग्रेस के बागी राकेश सिंह के सहारे वह यहां कमल खिलाना चाहती है. राकेश स‍िंह 2017 में यहां से विजयी हुए थे. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के कंचन लोधी को 3652 वोटों के मार्जिन से हराया था. वहीं चुनाव में बीएसपी तीसरे पर थी.

    इसे भी पढ़ेंः Rae Bareli Assembly Seat Result Live: रायबरेली विधानसभा सीट पर क्या इस बार खिल पाएगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ फिर रोकेगा रास्ता

    2012 में समाजावदी पार्टी के टिकट पर सुरेंद्र विक्रम सिंह यहां से विधायक बने थे. कांग्रेस पार्टी की कोशिश होगी कि वह इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे. 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 2 लाख 75 हजार 636 वोटर रजिस्टर्ड थे.

    Tags: UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें