Raebareli Assembly Seat: अदिति सिंह के सहारे बीजेपी कमल खिलाने को बेकरार
रायबरेली. यूपी की रायबरेली सदर सीट (Raebareli Assembly Seat) पर इस बार सभी की निगाहें हैं. मौजूदा विधायक अदिति सिंह (Aditi Singh) ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने उन्हें टिकट देकर उम्मीदार बनाया है. अदिति सिंह के सामने समाजवादी पार्टी ने आरपी यादव, जबकि बसपा ने मोहम्मद अशरफ को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा कांग्रेस ने रायबरेली सीट पर डॉ मनीष सिंह चौहान को उतारा है.
रायबरेली विधानसभा सीट पर बीजेपी का खाता अभी तक नहीं खुल पाया है. बीजेपी को उम्मीद है कि अदिति सिंह के सहारे इस सीट पर कमल खिल सकता है. अगर इतिहास की बात करें तो सबसे अधिक बार कांग्रेस यहां से जीती है. अदिति के पिता स्वर्गीय अखिलेश सिंह लगातार पांच बार विधायक रहे. उनके बाद अदिति सिंह ने उनकी विरासत को संभाला और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंची. लेकिन चुनाव से ठीक पहले अदिति सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी.
अदिति सिंह के जाने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि वह इस सीट पर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखे. उधर सपा और बसपा भी इस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रही है. 2017 के आंकड़ों के अनुसार इस सीट पर कुल 3 लाख 16 हजार 564 वोटर रजिस्टर्ड थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022