Unchahar Assembly Seat: मनोज पांडे की निगाहें जीत की हैट्रिक पर
ऊंचाहार. रायबरेली जिले की ऊंचाहार विधानसभा सीट (Unchahar Assembly Seat) कांग्रेस का मजबूत गढ़ रही है. लेकिन पिछले दो चुनावों से इस सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है. सपा के ब्राह्मण चेहरे मनोज पांडे जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं, जबकि बीजेपी को अभी भी यहां से पहली जीत का इन्तजार है. इस बार बीजेपी ने सपा को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए कड़ी घेराबंदी की है.
ऊंचाहार सीट की बात करें तो चाहे राम मंदिर आंदोलन रहा हो या फिर मोदी लहर, कांग्रेस के इस मजबूत गढ़ में बीजेपी की स्थिति कभी अच्छी नहीं रही. अगर सामाजिक समीकरण की बात करें तो इस विधानसभा सीट पर सबसे अधिक दलित मतदाता हैं. उसके अलावा यादव, मौर्या, ब्राह्मण, राजपूत और अन्य ओबीसी वोटर्स भी बड़ी संख्या में हैं.
ऊंचाहार सीट को पहले डलमऊ विधानसभा सीट के रूप में जाना जाता था. इस सीट से कांग्रेस के कुंवर हरिनारायण सिंह सबसे ज्यादा चार बार विधायक रहे. हरिनारायण सिंह के निधन के बाद 1993 में कांग्रेस पार्टी चुनाव हार गई थी. 1996 में स्वामी प्रसाद मौर्य यहां से जीते और बसपा सरकार में मंत्री बने. 2002 और 2007 में भी स्वामी प्रसाद मौर्या इस सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022