यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉप-10 में रायबरेली के तीन छात्रों ने जगह बनाई है.
रायबरेली. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार को 10वीं (UP Board Class 10th Results) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार टॉप 10 में रायबरेली के तीन स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. अथर्व श्रीवास्तव ने 600 में से 582 अंक (97 फीसदी) लेकर टॉप 10 की लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है.
इसके अलावा कशिश यादव ने 600 में से 579 अंक (96.50 फीसदी) के साथ सातवीं पोजिशन हासिल की है. अथर्व श्रीवास्तव और कशिश यादव दोनों रायबरेली के न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग के छात्र हैं.
अजय प्रताप सिंह को मिली 8वीं रैंक
इस बार रायबरेली के तीन छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. अथर्व श्रीवास्तव और कशिश यादव के बाद अजय प्रताप सिंह का इस लिस्ट में नाम है. रायबरेली के ग्रीन फील्ड पब्लिक हाईस्कूल बछरावां के छात्र अजय ने 600 में से 578 अंक (96.33 फीसदी) के साथ मैरिट लिस्ट में 8वीं रैंक हासिल की है.
यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी बाजी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है. यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 88.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जिसमें 91.69 फीसदी लड़कियां, तो 85.25 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है. इस बार 6.44 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई हैं. पिछले साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 99.55 फीसदी लड़कियां और 99.52 फीसदी लड़के पास हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Board, UP Board Results
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!