लव मैरिज करने पर बाप ने 6 माह की गर्भवती बेटी की गरदन रेती
सुबह जब युवती घर से शौच के लिए बाहर निकली तो पहले से घात लगाने पिता और भाई ने उसका पीछा किया.
Updated: April 28, 2018, 7:30 PM IST
Updated: April 28, 2018, 7:30 PM IST
यूपी के रामपुर से एक गर्भवती महिला की गला रेत कर हत्या की खबर आ रही है. महिला के हत्या के आरोपी उसे सगे बाप और भाई हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये पूरा मामला कोतवाली शाहाबाद के मुकुटपुर गांव का हैं. जहां एक युवती ने पिता और भाई के मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. शादी के बाद भी घर वालों ने उसका रिश्ता कुबूल नहीं किया और दोनों के दुश्मन बन गए. चौदह माह पहले इनके य़हां एक बेटी का जन्म हुआ. उस समय भी युवती के मायकेवालों ने उससे कोई संबंध नहीं रखा.
युवती अपने देवर की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आई थी और 6 माह की गर्भवती थी. सुबह जब युवती घर से शौच के लिए बाहर निकली तो पहले से घात लगाने पिता और भाई ने उसका पीछा किया. दोनों ने युवती को पकड़ कर तलवार से उसकी गर्दन काट दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया. पति की शिकायत पर केस दर्बिज कर पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिराफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंबीजेपी का तंज, सिर्फ 'पॉलिटिकल टूरिज्म' है अखिलेश-माया का कर्नाटक दौरा
ये पूरा मामला कोतवाली शाहाबाद के मुकुटपुर गांव का हैं. जहां एक युवती ने पिता और भाई के मर्जी के खिलाफ जाकर अपने प्रेमी से शादी कर ली थी. शादी के बाद भी घर वालों ने उसका रिश्ता कुबूल नहीं किया और दोनों के दुश्मन बन गए. चौदह माह पहले इनके य़हां एक बेटी का जन्म हुआ. उस समय भी युवती के मायकेवालों ने उससे कोई संबंध नहीं रखा.
युवती अपने देवर की शादी में शामिल होने के लिए ससुराल आई थी और 6 माह की गर्भवती थी. सुबह जब युवती घर से शौच के लिए बाहर निकली तो पहले से घात लगाने पिता और भाई ने उसका पीछा किया. दोनों ने युवती को पकड़ कर तलवार से उसकी गर्दन काट दी. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव कब्ज़े में लिया और पोस्टमार्टम को भेज दिया. पति की शिकायत पर केस दर्बिज कर पुलिस ने आरोपी पिता और भाई को गिराफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंबीजेपी का तंज, सिर्फ 'पॉलिटिकल टूरिज्म' है अखिलेश-माया का कर्नाटक दौरा
Loading...
और भी देखें
Updated: February 17, 2019 11:37 PM ISTघर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय मासूम की नाली में डूबने से मौत