होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Chunav: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने इस अफसर को दिया खुला चैलेंज, बोले- नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ लें

UP Chunav: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला ने इस अफसर को दिया खुला चैलेंज, बोले- नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ लें

Rampur News: समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर स्‍वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

Rampur News: समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर स्‍वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

Rampur News: इससे पहले सपा शासनकाल में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. वहीं रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुम ...अधिक पढ़ें

रामपुर. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के दौरान आजम परिवार सुर्खियों में है. रामपुर के सांसद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. अब्दुल्ला आजम अब अफसरों को भी निशाने पर ले रहे हैं. पिता आजम खान को जेल भिजवाने वाले मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह के लिए तो सीधे बोलते हुए कहा कि अगर उन्हें राजनीति का इतना शौक है तो, चुनाव लड़ लें. बता दें कि आंजनेय कुमार सिंह रामपुर के पूर्व डीएम रह चुके है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अब्दुल्ला आजम को एक बार फिर स्‍वार विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है.

अभी खजान खान का कुंआ मुहल्ले में हुई जनसभा में अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि कमिश्नर साहब ने रामपुर को अपनी नाक का सवाल बना लिया है. पुलिस के जरिये लोगों का उत्पीड़न कराया जा रहा है. उन्हें अगर सियासत का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ें और चुनाव लड़ लें. उन्होंने इससे पहले कमिश्नर पर भाजपा नेताओं के साथ साजिश करने का आरोप भी लगाया था. अपनी जान का खतरा भी जताया था. इससे पहले सपा शासनकाल में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. वहीं रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया था.

" isDesktop="true" id="3993786" >

गौरतलब है कि योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही आजम खान पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जहां एक ओर आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया था, वहीं जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्‍जा करने का आरोप में करीब 27 किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए. इसके अतिरिक्त यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी दर्जन भर मुकदमे दर्ज हुए हैं. आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं.

Tags: Abdullah Azam, Azam Khan, Rampur news, Samajwadi party, UP Assembly Election 2022, UP Chunav 2022, UP news, UP police, Yogi government, रामपुर

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें