रामपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) नजदीक आते ही तमाम घोषणएं सामने आने लगी हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया तो सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि जब वे सत्ता में थे तो लोगों को बिजली ही नहीं दे पा रहे थे. अब मुफ्त बिजली देने की बात करते फिर रहे हैं.
रामपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहां कई योजनाओं की भी सौगात दी. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर हमला किया. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबुआ आज कुछ बोल रहे थे. उनके मुंह से निकल रहा था कि सरकार आएगी तो मुफ्त बिजली दे देंगे. उन्होंने कहा कि आप जब बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त कहां से देते. उल्टा जनता से जो वसूली करते थे उसके लिए माफी तो मांग लो. जब बिजली ही नहीं दे पाए तो मुफ्त की बात कहां से आती है. उनकी सरकार में इकतरफा वसूली होती थी. आज हम बिना भेदभाव के सबको बिजली दे रहे हैं.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1477242341849108482?t=m5tMSftrwpOitgb-eTBygQ&s=19
सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज हो गया है. गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं. अगर किसी ने किसी व्यापारी, गरीब या सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा किया है तो यूपी सरकार ने उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. जमीन कब्जाने वालों पर सरकार बुलडोजर चला रही है.
अखिलेश ने की थी फ्री बिजली की घोषणा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने घोषणा पत्र में दो बड़े ऐलान किए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से यह ऐलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.
अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री व सिंचाई बिल माफ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, खुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Akhilesh Yadav Free Electricity CM Yogi Attack, Rampur news, UP 300 Unit Free Electricity Announcement, UP BJP, UP politics