सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम. (फाइल फोटो)
रामपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर से सपा के सांसद आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. गुरुवार को यूपी कांग्रेस ने पूर्व उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ बबलू ने सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है. पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर कहा है कि सांसद उनकी हत्या कराना चाहते हैं. इसके लिए कुछ दिन पहले लखनऊ से लौटते समय शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट भी सांसद ने कराया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. एसपी को दी तहरीर में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा है कि वह सांसद और उनके बेटे के विरुद्ध मुकदमों और भ्रष्टाचार के मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए शिकायत करते रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, 3 अक्टूबर को यूपी कांग्रेस ने पूर्व उपाध्यक्ष मतीउर्रहमान उर्फ बबलू लखनऊ से अपने निजी वाहन से रामपुर लौट रहे थे. शाहजहांपुर में उनकी गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके कंधे और पसलियों में फ्रैक्चर आए हैं. वहीं, गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद उन्हें शाहजहांपुर में शीतल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां हालत में कुछ सुधार होने पर अब वह जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, BJP, Mulayam Singh Yadav, Rampur news, Samajwadi party, Shivpal singh yadav, UP police, Uttar pradesh news, Uttar Pradesh Politics, Yogi adityanath