होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /जया प्रदा को लेकर आजम खान की फिर फिसली जुबान, कही ये बड़ी बात

जया प्रदा को लेकर आजम खान की फिर फिसली जुबान, कही ये बड़ी बात

रामपुर कि शाहबाद तहसील में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने जया प् ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट की लड़ाई में एक बार फिर आरोपों का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा और आजम खान के बीच जुबानी जंग बढ़ गई है. रामपुर कि शाहबाद तहसील में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने ही जया प्रदा को लेकर अमर्यादित बयान दिया है.

    आजम खान ने कहा, मैं जनसभा में मौजूद सभी लोगों से सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 बरस जिसने रामपुर वालों का खून पीया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए. उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे. सपा नेता ने कहा कि हमने अपनी मरी हुई मां की कसम खाकर कहा ये सारे इल्ज़ाम गलत हैं.

    इससे पहले भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा ने एक जनसभा में कहा कि आजम खां को मैंने भाई कहा, लेकिन बहन के नाम पर उन्होंने मुझे बददुआ दी. आजम खां ने मुझे हमेशा जलील किया, हरदम मेरा अपमान किया था. जया प्रदा ने कहा कि आजम खान मेरी बलि दे सकते हैं. ये इंसान होश में नहीं है, ये कुछ भी कर सकता है.

    ये भी पढें- बसपा ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से 'पिस्टल पांडे' के भाई को बनाया उम्मीदवार

    बता दें कि नामांकन दाखिल करने के दौरान जयाप्रदा लोगों के सामने भावुक हो गईं थी. जनसभा को संबोधित करते वक्त उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. नामांकन दाखिल करने से पहले वे मंदिर गईं और पूजा भी किया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 'मैं गरीब के लिए काम करना चाहती थी लेकिन ये नहीं करने देते थे. उनके खिलाफ कुछ करने पर जेल भेज दिया जाता था.'

    ये भी पढ़ें-

    ‘बसंती’ के लिए धमेंद्र बने ‘वीरू’, बोले- वोट नहीं दिया तो टंकी पर चढ़ जाऊंगा

    राजनीति में आएंगे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा? राज बब्बर ने दिए संकेत

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Azam Khan, Jaya prada, Lok Sabha Election 2019, Lok sabha elections 2019, Rampur news, Rampur S24p07, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें